बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anand makes draw match Hat-trick in Norvey Chess tiurnament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जून 2015 (18:17 IST)

आनंद ने बनाई ड्रॉ की हैट्रिक

आनंद ने बनाई ड्रॉ की हैट्रिक - Anand makes draw match Hat-trick in Norvey Chess tiurnament
स्टावेंगर। भारतीय ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने यहां तीन लाख पांच हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में रूस के अलेक्सांद्र ग्रिश्चुक के साथ बाजी ड्रॉ खेली और इस तरह उन्होंने टूर्नामेंट में ड्रा की हैट्रिक बना दी।
पूर्व विश्व चैंपियन आनंद का टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरा ड्रॉ है। इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हॉलैंड के अनीश गिरी और पहले राउंड में इटली के फैबियानो कारूआना के साथ ड्रॉ खेला था।
 
भारतीय शतरंज खिलाड़ी के तीसरे राउंड के बाद 1.5 अंक हैं और इसी राउंड के अन्य परिणामों के बाद वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में अभी छह बाजियां बाकी हैं। आनंद के साथ कारूआना और वेचियर लाग्रेव संयुक्त चौथे स्थान पर हैं जबकि ग्रिश्चुक, एरोनियन और हैमर एक अंक के साथ उनसे एक कदम पीछे हैं।
 
विश्व चैंपियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन का टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन बरकरार है और वह आधे अंक के साथ आखिरी स्थान पर हैं। कार्लसन ने पहली दो बाजियां हारने के बाद तीसरी बाजी में ड्रॉ खेला।(वार्ता)