गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Abhinav Bindra, Chain Singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 4 मई 2015 (22:35 IST)

अभिनव बिंद्रा और चैनसिंह ने जीते दो-दो स्वर्ण पदक

अभिनव बिंद्रा और चैनसिंह ने जीते दो-दो स्वर्ण पदक - Abhinav Bindra, Chain Singh
नई दिल्ली। ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा सहित भारत के चोटी के राइफल निशानेबाजों ने हैनोवर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर अमेरिका को फोर्ट बेनिंग में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत पेश किए। 
जर्मन शहर के नेशनल शूटिंग सेंटर में आयोजित इस टूर्नामेंट में विश्व भर के लगभग 1000 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। 
 
बीजिंग ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा अपनी पसंदीदा दस मीटर एयर राइफल में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा दोनों का स्वर्ण जीता जबकि उदीयमान निशानेबाज चैन सिंह ने दस मीटर एयर राइफल के टीम वर्ग के अलावा पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन में सोने का तमगा हासिल किया। 
 
दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीतने वाली टीम के तीसरे सदस्य गगन नारंग थे। नारंग ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में कांस्य पदक जीता। उदीयमान निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। (भाषा)