गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Abhijeet Gupta
Written By
Last Modified: ताशकंद , शुक्रवार, 27 मई 2016 (16:40 IST)

ग्रैंडमास्टर अभिजीत को पहले दौर में गुमनाम चीनी खिलाड़ी ने हराया

ग्रैंडमास्टर अभिजीत को पहले दौर में गुमनाम चीनी खिलाड़ी ने हराया - Abhijeet Gupta
ताशकंद। भारतीय ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन अभिजीत गुप्ता को एशियाई उपमहाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के पहले दौर में चीन के गुमनाम खिलाड़ी फांग यान ने हराया।

पहले दौर में काले मोहरों से खेलते हुए गुप्ता ने कई सहज गलतियां कीं जिसका चीनी खिलाड़ी ने फायदा उठाया। भारत के ही ग्रैंडमास्टर बी. अधिबान ने उज्बेकिस्तान के शमसिद्दीन वाखिदोव को मात दी। यह मुकाबला सिर्फ 20 चालों तक चला।
 
विदित गुजराती ने बाखोदिर खोल्मिरजाएव को हराया। ग्रैंडमास्टर सूर्यशेखर गांगुली ने मंगोलिया के सोबायार बाटेरडेन को 34 चालों तक चले मुकाबले में हराया। भारत के एसपी सेतुरमन ने इंडोनेशिया के आरिफ अब्दुल हफीज को मात दी।
 
महिला वर्ग में पद्मिनी राउत ने एशियाई जूनियर बालिका चैंपियन मंगोलिया की यूरिन्तुया यूर्तशेख को मात दी, वहीं पूर्व विश्व जूनियर बालिका चैंपियन सौम्या स्वामीनाथन को सुल्ताना शरमीन शिरिन ने ड्रॉ पर रोका। शीर्ष वरीयता प्राप्त ईरान की सारासदत के को वियतनाम की होआंग थि थाओ ने हराया।
 
कुल 75,000 डॉलर इनामी राशि के इस टूर्नामेंट के विजेताओं को अगले विश्व कप में प्रवेश मिलेगा। अभी 8 दौर बाकी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
11वें चैंपियंस लीग खिताब पर नजरें : रोनाल्डो