मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By WD

बैलेंस-बेल का शतक, इंग्लैंड की पारी 569/7 पर घोषित

भारत पहली पारी 1 विकेट खोकर 25 रन

बैलेंस-बेल का शतक, इंग्लैंड की पारी 569/7 पर घोषित -
FILE
साउथम्पटन। इयान बेल (167), गैरी बैलेंस (156) के धमाकेदार शतकों के अलावा कप्तान एलिस्टेयर कुक (95) और जोस बटलर (85) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन 7 विकेट पर 569 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 101 रन देकर 3 और र‍वीन्द्र जडेजा ने 153 रन देकर 2 विकेट लिए। शमी और रोहित शर्मा के हिस्से में 11 विकेट आया। इंग्लैंड 163.4 ओवरों में रनों का पहाड़ (569) खड़ा किया।

जवाब में भारत ने खराब शुरुआत करते हुए 17 रन पर ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (6) को खो दिया था। एंडरसन की गेंद पर धवन को कुक ने लपका। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक भारत ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए थे। मुरली विजय 11 और चेतेश्वर पुजार 4 रन बनाकर पर क्रीज में हैं।

इंग्लैंड की तरफ से दिन के स्टार बल्लेबाज गैरी बैलेंस और इयान बेल के अलावा बटलर भी रहे। इन तीनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारत को इस मैच में तेज आक्रमण के लिए ईशांत शर्मा की कमी जरूर खली।

इंग्लैंड ने सुबह 2 विकेट पर 247 रनों की मजबूत स्थिति के साथ शुरुआत की। भारतीय गेंदबाजों को लंच से पहले एकमात्र सफलता गैरी बैलेंस के विकेट के रूप में मिली। 156 रन बनाने वाले बैलेंस रोहित शर्मा का शिकार बने। उनका कैच धोनी ने लपका। तब टीम का स्कोर 355 रन था।

बैलेंस ने अपनी पारी में 288 गेंदों का सामना किया और 24 चौके जमाए। बैलेंस ने बेल के साथ तीसरे विकेट की भागीदारी में 142 रन जोड़े।

इंग्लैंड ने अपना चौथा विकेट जो रूट (3) भुवनेश्वर की गेंद पर विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे। इस तरह इंग्लैंड का चौथा विकेट 378 रनों के कुल स्कोर पर लौटा।

इसके बाद जो रुट भी भुवनेश्वर का शिकार बने। भुवनेश्वर ने रूट को 12 रन के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवाया। इंग्लैंड ने पांचवां विकेट 420 के स्कोर पर गंवाया।

स्कोर को 500 के पार पहुंचाने में इयान बेल और बटलर ने महत्वपूर्ण ‍जिम्मेदारी निभाई। बेल जब 167 रनों पर थे और ऐसा लग रहा था कि वे दोहरा शतक बनाएंगे, तभी भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बेल का कैच पंकज सिंह ने लपका।

इंग्लैंड का सातवां विकेट बटलर के रूप में आउट हुआ। 85 रन बनाने वाले बटलर रवीन्द्र जडेजा की स्पिन के जाल में फंस गए और बोल्ड हो गए।

स्कोर को 500 के पार पहुंचाने में इयान बेल और बटलर ने महत्वपूर्ण ‍जिम्मेदारी निभाई। बेल जब 167 रनों पर थे और ऐसा लग रहा था कि वे दोहरा शतक बनाएंगे, तभी भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बेल का कैच पंकज सिंह ने लपका।

इंग्लैंड का सातवां विकेट बटलर के रूप में आउट हुआ। 85 रन बनाने वाले बटलर रवीन्द्र जडेजा की स्पिन के जाल में फंस गए और बोल्ड हो गए। इस तरह इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 569 रन बनाए और इसी स्कोर पर कप्तान कुक ने पारी समाप्त घो‍षित कर दी। (वेबदुनिया न्यूज)