गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 अप्रैल 2014 (19:04 IST)

बीसीसीआई जांच पैनल की अध्यक्षता करें मनोहर

बीसीसीआई जांच पैनल की अध्यक्षता करें मनोहर -
WD
नई दिल्ली। गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रमुख आदित्य वर्मा ने मांग की है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच करने वाले बोर्ड के पैनल की अध्यक्षता करें।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में बीसीसीआई को उच्चतम न्यायालय में खींचने वाले वर्मा ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि बोर्ड को आईपीएल भ्रष्टाचार मामले की जांच मनोहर की अध्यक्षता वाले पैनल को सौंप देनी चाहिए। बीसीसीआई ने अपनी कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई है।

वर्मा ने बयान में कहा कि केवल मनोहर ही बीसीसीआई और आईपीएल की छवि को साफ-सुथरा कर सकते हैं। इस मामले की 22 अप्रैल को शीर्ष अदालत में सुनवाई की जाएगी और वर्मा ने कहा कि वह बीसीसीआई द्वारा सुझाए गए अन्य किसी नाम का विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा कि जब तक जांच समाप्त होती है, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार बीसीसीआई के लिए एक सुशासन समीक्षा समिति की मांग करता है। बीसीसीआई के कई पूर्व अधिकारी जैसे जगमोहन डालमिया, एसी मुथया, आईएस बिंद्रा, चिरायु अमीन, अजय शिर्के, संजय जगदाले और निरंजन शाह बोर्ड के प्रशासनिक कार्यों को सुधारने में सक्षम हैं।

वर्मा ने कहा कि अगर किसी कारण से बीसीसीआई मनोहर को जांच पैनल का अध्यक्ष नहीं बना पाता है तो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार उच्चतम न्यायालय में अगली सुनवाई में किसी अन्य के नाम के सुझाव पर कड़ी आपत्ति करेगा। (भाषा)