गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नाटिंघम , सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (20:48 IST)

धोनी ने स्पिनरों की तारीफ की

धोनी ने स्पिनरों की तारीफ की -
नाटिंघम। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अपनी टीम की 6 विकेट की जीत के लिए स्पिनरों और बल्लेबाज अंबाती रायुडू की तारीफ की। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
FILE

भारतीय स्पिनरों ने रविचंद्रन अश्विन (39 रन पर 3 विकेट) की अगुआई में इंग्लैंड को 227 रन पर रोक दिया और फिर रायुडू के नाबाद 64 रन की मदद से भारत ने आसान जीत दर्ज की।

भारत के 7 ओवर शेष रहते जीत दर्ज करने के बाद धोनी ने कहा कि स्पिनरों ने हमारा काम आसान किया। अश्विन और (रवीन्द्र) जडेजा ने काफी अच्छा किया लेकिन मोहित की चोट के बाद रैना का स्पैल भी अहम था। रायुडू और रैना ने 1-1 विकेट चटकाया जबकि बल्लेबाजी में भी क्रमश: नाबाद 64 और 42 रन का योगदान दिया।

धोनी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ट्रेंटब्रिज के विकेट से स्पिनरों को इतना टर्न मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि पिच स्पिन लेगी और मुझे लगा था कि गेंद काफी स्पिन नहीं होगी। जब मैंने शनिवार को पिच देखी थी तो इस पर कुछ घास थी लेकिन मुझे लगा कि पहले 20 मिनट में बाद यह सूख जाएगी और पिच धीमी हो जाएगी। (भाषा)