गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कार्डिफ , गुरुवार, 28 अगस्त 2014 (18:54 IST)

इंग्लैंड के खिलाफ जीत पर क्‍या बोले महेंद्र सिंह धोनी...

इंग्लैंड के खिलाफ जीत पर क्‍या बोले महेंद्र सिंह धोनी... -
FILE
कार्डिफ। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विजयी पारी खेलने के लिए सुरेश रैना की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अहम पारी खेली।

धोनी ने बुधवार को यहां रैना की 75 गेंद पर खेली गई 100 रन की पारी के बारे में कहा, यह बेहतरीन पारी थी। 30 ओवर के समाप्त होने के बाद हमारा स्कोर अधिक नहीं था। उनका क्रीज पर जमे रहना जरूरी था। हमने सोचा कि यदि हम साझेदारी निभाते हैं और हमारे हाथ में विकेट रहते हैं तो हम आखिरी 10-12 ओवरों में ढेरों रन बना सकते हैं।

इस लिहाज से उनकी पारी काफी महत्वपूर्ण थी। भारत ने डकवर्थ लुईस पद्वति से इस मैच में 133 रन से जीत दर्ज की। धोनी और रैना ने पांचवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने छह विकेट पर 304 रन बनाए। धोनी ने कहा कि रैना की पारी ने मुख्य अंतर पैदा किया।

उन्होंने कहा, रैना ऐसे बल्लेबाज हैं जो बहुत तेजी से रन बनाते हैं और प्रामाणिक क्रिकेट शॉट लगाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्‍होंने बेहतरीन पारी खेली। अर्धशतक पूरा करने के बाद भी उन्‍होंने कुछ शानदार शॉट लगाए और शतक पूरा किया।

अब विश्व कप छह महीने दूर है, ऐसे में धोनी से पूछा गया कि रैना की इस पारी से उनका इस क्रिकेट महाकुंभ के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की मान लेनी चाहिए, उन्होंने कहा, असल में बात यह है कि यदि कोई बल्लेबाज एक अच्छी पारी खेलता है तो उसे सिर आंखों पर बिठा दिया जाता है। यदि वह अच्छी क्रिकेट नहीं खेलते या मान लो कि रैना ऐसी पारी नहीं खेलते तो फिर सवाल अलग तरह के होते। (भाषा)