बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Ujjain Simhastha 2016, Pandit Farooq, ramkatha
Written By
Last Modified: उज्जैन , बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (22:07 IST)

पं. फारुख कर रहे सिंहस्थ में 'रामकथा'

पं. फारुख कर रहे सिंहस्थ में 'रामकथा' - Ujjain Simhastha 2016, Pandit Farooq, ramkatha
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ के दौरान साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक नमाजी पंडित फारुख रामायणी ने बुधवार से यहां प्रतिदिन रामकभा का वाचन शुरू किया।
शिविर प्रबंधक शारदा श्रीवैया ने बताया कि अखिल भारतीय सैन भक्तिपीठ संत सेवा शिविर सेनाचार्य आश्रम में साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक पांच समय के नमाजी पं. फारुख रामायणी प्रतिदिन यहां तीन से छह बजे तक रामकथा करेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि सैन भक्ति के पीठाधीश्वर सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज ने इसका शुभारंभ किया। यह पहला अवसर है जब उज्जैन कुंभ में पंडित फारुख भाई की संगीतमय रामकथा हो रही है तथा सुमधुर भजन गायिका अनिता दीदी व्यास भजनों की प्रस्तुति देंगी। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
आज जिनका जन्मदिन है (28.4.2016)