शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Ujjain Simhastha 2016, environment, judge, lawyer, Ujjain
Written By
Last Modified: उज्जैन , शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (16:01 IST)

प्रकृति संरक्षण के खुद बनें 'जज'

जज और वकीलों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

प्रकृति संरक्षण के खुद बनें 'जज' - Ujjain Simhastha 2016, environment, judge, lawyer, Ujjain
उज्जैन। आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी श्री अवधेशानंदगिरिजी महाराज एवं परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार और क्षिप्रा एक्शन परिवार के संस्थापक तथा ग्लोबल इंटरफेथ वाश एलायंस के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष परम पूज्य स्वामी श्री चिदानंद सरस्वतीजी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में शुरू की गई मां क्षिप्रा की आरती में रविवार को उज्जैन के जिला जज सत्येन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला जज मंडलोई, कुटुंब न्यायालय जज ओमप्रकाश शर्मा के साथ जिले के वकीलों ने हिस्सा लिया।
परिवार सहित आरती में पधारे न्यायपालिका कर्मियों ने दिव्य भजनों का आनंद लेते हुए जल, नदी और पर्यावरण संरक्षण की स्वयं के साथ-साथ उपस्थित भक्त समुदाय को भी शपथ दिलाई। दत्त अखाड़ा घाट पर आरती में जजों और वकीलों को जल, नदी और पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते देख आमजन के हाथ भी स्वत: शपथ के लिए उठ खड़े हुए।