शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. सिंहस्थ 2016
  3. समाचार
  4. Ujjain Simhastha 2015, World record, Madhya Pradesh, Ujjain, Pandit Dev Prabhakar Shastri
Written By
Last Updated :उज्जैन , मंगलवार, 10 मई 2016 (23:21 IST)

सिंहस्थ में 18 करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड

सिंहस्थ में 18 करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड - Ujjain Simhastha 2015, World record, Madhya Pradesh, Ujjain, Pandit Dev Prabhakar Shastri
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ महापर्व के दौरान गृहस्थ संत पं. देवप्रभाकर शास्त्री 'दद्दाजी' के सान्निध्य में उनके भक्तों ने सात दिनों में सवा पांच करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध करीब 18 करोड़ मिट्टी के महादेव बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया।
       
पार्थिव शिवलिंग निर्माण के प्रथम दिन गत 3 मई को भक्तों ने 6 करोड़ 88 लाख 563 पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर लिए। पहले दिन ही हुए इस अद्भुत कार्य पर 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' की टीम ने समापन अवसर पर प्रमाण पत्र सौंपा। 
       
दद्दाजी के शिष्य आलोक वशिष्ठ ने मंगलवार को बताया कि बारिश और आंधी के बीच भी दद्दा के भक्तों का उत्साह नहीं थमा। पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाने वाले भक्तों ने समापन अवसर तक 18 करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाए। इसके बाद हवन तथा महारुद्राभिषेक की भी देशभर से आए विद्वान आचार्यों के निर्देशन में पूर्णाहुति हुई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिंहस्‍थ का पांचवां पर्व स्‍नान आज