शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक

सेंसेक्स ने लगाया दोहरा शतक -
एशिया के शेयर बाजारों में गिरावट की परवाह किए बगैर बुधवार को बैंकिंग, इंजीनियरिंग, धातु तथा आइल एंड गैस कंपनियों के शेयरों को मिले जोरदार समर्थन से देश के शेयर बाजारों ने पलटी मारी। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स ने तेजी का दोहरा शतक लगाया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37 अंक ऊपर बंद हुआ।

हालाँकि शुरू में एशियाई बाजारों को देखते हुए यहाँ बिकवाली का दबाव था, किंतु स्थिति धीरे-धीरे सुधरती गई। कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजारों के लिए नकारात्मक खबरों का जो अंबार लगा था, उसका असर बाजार झेल झुका है और अब सीमित उठापटक अधिक रहने की संभावना है।

एशियाई शेयर बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट साढ़े पाँच प्रतिशत टूटा। हांगकांग का हैंगसैंग 1.14 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.1 प्रतिशत नीचे आए। ऑस्ट्रेलिया में भी गिरावट थी, किंतु इसका असर यहाँ नहीं देखा गया।

सेंसेक्स सत्र की शुरुआत में कल के 15587.62 अंक की तुलना में 15512.70 अंक पर नीचा खुला और बिकवाली दबाव से 15464.72 अंक तक गिरने के बाद संभला और ऊपर में 15829.59 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 202.89 अंक अर्थात 1.30 प्रतिशत के लाभ से 15790.51 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 37.40 अंक अर्थात 0.79 प्रतिशत सुधरकर 4747.05 अंक पर पहुँच गया। सत्र में यह ऊँचे में 4758.25 तथा नीचे में 4667.50 अंक तक गिरा।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में भी अच्छी तेजी रही। इनके सूचकांक क्रमश: 88.49 तथा 126.94 अंक ऊपर बंद हुए। धातु कंपनियों के सूचकांक ने कल की भारी गिरावट से उबरते हुए 234.80 अंक की छलांग लगाई। बैंकेक्स 239.45 अंक, पूँजीगत वस्तुओं का 333.63 अंक तथा आइल एंड गैस में 108.16 अंक की तेजी आई। रियलिटी सूचकांक 117.46 तथा एफएमसीजी 11.44 अंक टूटे।

बीएसई का रुख सकारात्मक रहा। सत्र में कुल 2689 कंपनियों के शेयरों में सौदे हुए। इसमें से 1823 कंपनियों अर्थात 67.79 प्रतिशत के शेयर फायदे में जबकि 29.79 प्रतिशत अथवा 801 में नुकसान था। 65 कंपनियों के शेयर टिके रहे।

सेंसेक्स में तेजी के दोहरे शतक के बावजूद इसमें शामिल 30 कंपनियों में 13 के शेयर नुकसान में थे और सत्रह में फायदा रहा। बढ़त वाली श्रेणी में सर्वाधिक फायदा एचडीएफसी बैंक में साढ़े पाँच प्रतिशत का था। इसका शेयर 1376.05 रुपए पर 71.75 रुपए ऊँचा रहा। एचडीएफसी के शेयर में 2421 रुपए पर 4.83 प्रतिशत अथवा 111.50 रुपए का सुधार हुआ।

भेल के शेयर में लगातार दूसरे दिन सुधार हुआ। यह 3.74 प्रतिशत अर्थात 64 रुपए के फायदे से 1776.75 रुपए पर बंद हुआ। टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला लिमिटेड, रिलायंस एनर्जी, एलएंडटी, अम्बुजा सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, इन्फोसिस टेक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, ग्रेसिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और ओएनजीसी सेंसेक्स के फायदे वाले अन्य शेयर थे।

मार्च माह में वाहनों की बिक्री में आई गिरावट देश की अग्रणी कार कंपनी मारुति सुजूकी के शेयर का पीछा नहीं छोड़ रही है। इसका शेयर पिछले कई दिनों से लगातार गिर रहा है और आज यह सेंसेक्स में सर्वाधिक घाटे वाला शेयर था। इसमें 733.45 रुपए पर 1.44 प्रतिशत अर्थात पौने ग्यारह रुपए निकल गए।

हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, भारती एयरटेल, टीसीएस, डीएलएफ, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसीसी लिमिटेड, विप्रो लिमिटेड, आईटीसी, सत्यम कंप्यूटर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा तथा रैनबैक्सी सेंसेक्स के घाटे वाले अन्य शेयर थे।