शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , मंगलवार, 29 अप्रैल 2008 (18:12 IST)

सेंसेक्स की लंबी छलाँग

सेंसेक्स की लंबी छलाँग -
रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की ऋण एवं मौद्रिक नीति में बैंक दर में कोई बढ़ोतरी नहीं किए जाने के परिणामस्वरूप देश के शेयर बाजारों ने आज लंबी छलाँग लगाई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स तेजी का तिहरा शतक लगाते हुए कुल 362.50 अंक बढ़कर 17378.46 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 105.85 अंक उछलकर 5195.50 अंक पर पहुँच गया।

ऋण एवं मौद्रिक नीति में बैंक और रिपो दरों को लेकर विश्लेषक बँटे हुए थे। कुछ का मानना था कि रिजर्व बैंक इसमें फेरबदल कर सकता है जबकि कई का कहना था कि इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। नीति की घोषणा के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाने से बाजार ने इसे सकारात्मक रूप में लिया।

बैंक ने नीति में नकद सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) में चौथाई प्रतिशत की और बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि 24 मई से लागू होगी। इससे बैंकिंग तंत्र से करीब 9000 करोड़ रुपए की तरलता और कम हो जाएगी।

सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स कल के 17015.96 अंक की तुलना में 17050.87 अंक पर मजबूत खुला और इसके मुकाबले मामूली गिरकर 17011.60 अंक तक गिरने के बाद तेजी की तरफ बढ़ा और सत्र की समाप्ति तक मजबूती को कमोबेश बनाए रखने में सफल रहा। सत्र में ऊँचे में 17424.94 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर कुल 362.50 अंक अर्थात 2.13 प्रतिशत की बढ़त से 17378.46 अंक पर पहुँच गया।

एनएसई का निफ्टी 5089.65 अंक के मुकाबले 5092.40 अंक पर खुला और ऊँचे में 5210.90 तथा नीचे में 5082.15 अंक तक गिरने के बाद 105.85 अंक अर्थात 2.08 प्रतिशत की बढ़त से 5195.50 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश: 79.55 तथा 75.49 अंक की तेजी रही। धातु सूचकांक 568.75 अंक चढ़ गया। आयल एंड गैस ने 231.24 अंक की छलाँग लगाई। बैंकेक्स में 147.91 अंक का सुधार हुआ। रियलटी 482.17 अंक और कैपीटल गुड्स 176.13 अंक बढ़ा। बीएसई के किसी भी वर्ग के सूचकांक में गिरावट नहीं देखी गई।

एशियाई शेयर बाजारों में भी सुधार देखा गया। हाँगकाँग का हैंगसैंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक ऊँचे रहे।

बीएसई में सत्र के दौरान कुल 2770 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से 57.33 प्रतिशत अर्थात 1588 कंपनियों के शेयर फायदे में और 40.36 प्रतिशत अथवा 1118 में नुकसान तथा 64 में स्थिरता रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 26 ऊपर और चार नीचे थे।

सेंसेक्स से जुड़ी कंपनियों में सर्वाधिक लाभ रियलटी कंपनी डीएलएफ के शेयर में रहा। इसका शेयर 8.57 प्रतिशत अर्थात 57.30 रुपए बढ़कर 725.85 रुपए पर पहुँच गया। सत्यम कंप्यूटर ने 479.35 रुपए पर 8.22 प्रतिशत अर्थात 36.40 रुपए की छलाँग लगाई।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, जयप्रकाश एसोसिएट्स, इन्फोसिस टेक्नोलोजीस, विप्रो लिमिटेड, टाटा स्टील, एसबीआई, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, अम्बूजा सीमेंट, भेल, रैनबैक्सी लैब, मारुति सुजूकी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा तथा एसीसी के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले पहले बीस शेयरों में रहे।

नुकसान वाली श्रेणी में ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 6.16 प्रतिशत की तीव्र गिरावट आई। इसका शेयर 2472.30 रुपए पर 162.20 रुपए नीचे आया। भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनीकेशंस और सिप्ला लिमिटेड सेंसेक्स के घाटे वाले अन्य शेयर थे।