शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सामान्य तेजी, सेंसेक्स 248 अंक चढ़ा

रेपो दर में गिरावट का ज्यादा असर नहीं

सामान्य तेजी, सेंसेक्स 248 अंक चढ़ा -
वैश्विक वित्त संकट से निपटने के उपायों के तहत रिजर्व बैंक के रेपो दर में आश्चर्यजनक ढंग से सोमवार को एक प्रतिशत कटौती किए जाने का फैसला भी देश के शेयर बाजारों में कोई खास जान नहीं डाल सका और सामान्य तेजी दर्ज की गई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 248 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66 अंक ऊँचे बंद हुए।

रिजर्व बैंक 24 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की ऋण एवं मौद्रिक नीति की समीक्षा की घोषणा करेगा। वैश्विक वित्त संकट को देखते हुए यह तो संभावना थी कि बैंक इसमें रेपो दर में कुछ कमी कर सकता है, किंतु इतनी बड़ी कटौती की संभावना कम ही थी। रेपो दर के आधार पर बैंकों को रिजर्व बैंक धन उपलब्ध कराता है। रिजर्व बैंक के इस कदम से ब्याज दरों में नरमी की उम्मीद की जा सकती है।

वैसे आज बाजार शुरू से ही मजबूत था। सेंसेक्स शुक्रवार के अट्ठाइस माह के न्यूनतम स्तर 9975.35 अंक की तुलना में करीब 185 अंक ऊपर 10160.47 अंक पर मजबूत खुला और ऊँचे में 10538.05 अंक तक गया। रेपो दर में कमी भी बाजार को बहुत मजबूती नहीं प्रदान कर पाई और 10023.47 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर इसकी तुलना में 200 अंक बढ़कर सेंसेक्स कुल 247.74 अंक अर्थात 2.48 प्रतिशत के लाभ से 10223.48 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी दिवसों में सेंसेक्स में 1500 अंक से अधिक का नुकसान हुआ था।

एनएसई का निफ्टी 3074.35 अंक की तुलना में 3108.20 अंक पर खुला और ऊँचे में 3238.40 अंक तथा नीचे में 3058.95 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुल 65.70 अंक अर्थात 2.14 प्रतिशत की बढ़त से 3140.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में तेजी के बावजूद बीएसई के रियलिटी, पॉवर, कैपिटल गुड्स, ऑटो और पीएसयू के शेयरों में नुकसान हुआ। सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग का सूचकांक 8.05 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 2741.46 अंक पर 204.19 अंक ऊँचा रहा। बैंकेक्स में 5695.72 अंक पर 2.69 प्रतिशत अर्थात 149.03 अंक की तेजी आई। एफएमसीजी में 2.08 प्रतिशत फायदा हुआ।

बीएसई मिडकैप 1.09 प्रतिशत और स्मालकैप 1.32 प्रतिशत नीचे आए। एनएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत नीचे और जूनियर 1.37 प्रतिशत ऊपर चढ़ा।

सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में बिकवाली से बीएसई का रुख नकारात्मक रहा। सत्र के दौरान कुल 2616 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें 61.43 प्रतिशत अर्थात 1607 कंपनियों के शेयर घाटे में रहे, जबकि 36.39 प्रतिशत अर्थात 952 में लाभ तथा 57 में स्थिरता थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 21 फायदे और नौ के शेयर घाटे में रहे।

एशियाई शेयर बाजारों में भी बढ़त रही। हांगकांग का हैंगसैंग 5.3 प्रतिशत बढ़ा। चीन का शंघाई कम्पोजिट सवा दो प्रतिशत और जापान का निक्केई 3.6 प्रतिशत बढ़ा। यूरोप के शेयर बाजार भी मजबूती में खुले।

बीएसई के तीस शेयरों में 1650 करोड़ 43 लाख रुपए का कारोबार हुआ। एनएसई पचास में शामिल 32 कंपनियों के शेयर बढ़े, जबकि 18 नीचे आए। कारोबार 6469 करोड़ 35 लाख 23 हजार रुपए का हुआ।

सेंसेक्स से जुड़ी आईटी कंपनियों को अच्छा समर्थन देखने को मिला। इस वर्ग की तीसरी बड़ी कंपनी विप्रो के शेयर में 11.18 प्रतिशत अर्थात 28.80 रुपए बढ़ गए। कंपनी का शेयर 286.40 रुपए पर बंद हुआ। आईटी की अग्रणी टीसीएस का शेयर 11 प्रतिशत, चौथी बड़ी सत्यम कम्प्यूटर का 10.57 प्रतिशत और दूसरी प्रमुख इन्फोसिस टेक्नोलॉजी के शेयर को 9.77 प्रतिशत का फायदा हुआ।

रिजर्व बैंक के कदम से बैंकों के शेयरों को भी समर्थन देखने को मिला। एचडीएफसी बैंक 7.22 प्रतिशत, एचडीएफसी 6.12 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 4.95 प्रतिशत और एसबीआई 1.98 प्रतिशत ऊँचे रहे।

नुकसान वाली श्रेणी में भेल को सबसे अधिक 8.24 प्रतिशत का झटका लगा। समाप्ति पर कंपनी का शेयर 98.40 रुपए के नुकसान से 1096.40 रुपए रह ग, या। ग्रासिम इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एसीसी, टाटा पॉवर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, हिन्दुस्तान यूनीलीवर और स्टरलाइट के शेयर भी नीचे आए।