गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मुंबई (वार्ता) , बुधवार, 30 अप्रैल 2008 (19:23 IST)

शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव

सेंसेक्स 91, निफ्टी 30 अंक टूटा

शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव -
देश के शेयर बाजारों में पिछले तीन दिन से चली आ रही तेजी का सिलसिला आज धातु, ऑयल एंड गैस, बैंकेक्स और रियलटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के चलते थम गया। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 91.15 अंक तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 29.55 अंक टूट गए।

हालाँकि बाजार सत्र की शुरुआत में मजबूत दिख रहा था किंतु यह मजबूती अधिक समय तक नहीं टिक पाई। एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का असर भी रहा।

सेंसेक्स कारोबार के प्रारंभ में कल के 17378.46 अंक की तुलना में 17479.01 अंक पर मजबूत खुला और इसके मुकाबले एक अंक और बढ़कर ऊँचे में 17480.74 अंक चढ़ने के बाद बिकवाली के दबाव में दिखा। सत्र में नीचे में 17241.88 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर कुछ संभलने के बावजूद कुल 91.15 अंक अर्थात 0.52 प्रतिशत के नुकसान से 17287.31 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी 5195.50 अंक की तुलना में 5198.35 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 5230.75 अंक तक चढ़ा और नीचे में 5155.85 अंक तक गिरने के बाद कुल 29.55 अंक अथवा 0.57 प्रतिशत के नुकसान से 5165.90 अंक रह गया।

बीएसई के अन्य सूचकांकों में धातु 78.57 अंक, ऑयल एंड गैस 155.47 अंक, बैंकेक्स 145.07 तथा रियलटी 144.75 अंक फिसल गए। एफएमसीजी, ऑटो, सूचना प्रौद्योगिकी और कैपीटल गुड्स वर्ग के सूचकांकों में सुधार आया।

सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद इसकी गणना में शामिल 30 कंपनियों में से 13 के शेयर लाभ पाने में सफल रहे। सत्रह के शेयर नुकसान में थे। बीएसई के मझौली और लघु कंपनियों के सूचकांकों में गिरावट से बीएसई का रुख नकारात्मक रखा। सत्र में कुल 2768 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें से आधे से कम 46.89 प्रतिशत अथवा 1298 कंपनियों के शेयर ऊँचे 50.47 प्रतिशत अर्थात 1397 के नीचे रहे जबकि 73 में स्थिरता थी।

सेंसेक्स की नुकसान वाली सूची में रियलटी कंपनी डीएलएफ का शेयर 2.84 प्रतिशत अर्थात 20.60 रुपए गिरकर 705.25 रुपए रह गया। ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर को 2402.75 रुपए पर 2.81 प्रतिशत अर्थात 69.55 रुपए का झटका लगा। एचडीएफसी का शेयर 2.66 प्रतिशत अथवा 76.55 रुपए के नुकसान से 2804.80 रुपए रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसीसी, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, रैनबैक्सी लैब, एसबीआई, अम्बूजा सीमेंट, सिप्ला लिमिटेड, रिलायंस एनर्जी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, भारती एयरटेल और एलएंडटी के शेयर भी नीचे आए।

फायदे वाली सूची में बहुउपयोगी वाहन बनाने वाली महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर ने सर्वाधिक 4.31 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। इसमें 670.40 रुपए पर 27.70 रुपए बढ़ गए। आईटीसी लिमिटेड का शेयर 3.61 प्रतिशत अथवा 7.65 रुपए सुधार से 219.80 रुपए पर पहुँच गया।

टाटा मोटर्स, विप्रो, जयप्रकाश एसोसिएट्स, मारुति सुजूकी, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टीसीएस, रिलायंस कम्युनीकेशंस, सत्यम कंप्यूटर, भेल और इन्फोसिस टेक्नोलोजीस भी फायदे में रहे।