गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock markets
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (17:47 IST)

दिग्गज कंपनियों में लिवाली से तीसरे दिन चढ़ा बाजार

दिग्गज कंपनियों में लिवाली से तीसरे दिन चढ़ा बाजार - Stock markets
मुंबई। नकारात्मक निवेश धारणा के बीच बड़े निजी बैंकों के साथ आईटी और टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में कामयाब रहे।
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 52.79 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4 सप्ताह के उच्चतम स्तर 36,374.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की मजबूती बनाता हुआ 2 सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 10,905.20 अंक पर पहुंच गया।
 
अधिकतर प्रमुख विदेशी बाजारों के लाल निशान में रहने से घरेलू स्तर पर भी निवेश धारणा कमजोर रही। विदेशी संस्थागत निवेशकों के पैसा निकालने से भी बाजार पर दबाव पड़ा। उन्होंने गुरुवार को 14.56 करोड़ डॉलर की शुद्ध बिकवाली की।
 
दिग्गज कंपनियों में लिवाली का जोर रहा, लेकिन मझौली तथा छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। बीएसई का मिडकैप 0.30 प्रतिशत की गिरावट में 15,142.33 अंक पर और स्मॉलकैप 0.33 प्रतिशत लुढ़ककर 14,611.52 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,744 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,521 के शेयरों के दाम गिर गए और 1,043 के शेयरों में तेजी रही।
 
इनके अलावा 180 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक ने सबसे ज्यादा करीब 2 फीसदी का मुनाफा कमाया। सन फार्मा के शेयर पौने 6 प्रतिशत टूट गए। (वार्ता)