शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock Market, Mumbai Stock Exchange
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (18:16 IST)

नकारात्मक वैश्विक संकेतों से गिरे घरेलू शेयर बाजार

नकारात्मक वैश्विक संकेतों से गिरे घरेलू शेयर बाजार - Stock Market, Mumbai Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण भारी उतार-चढ़ाव के बीच दिन भर की तेजी खोकर घरेलू शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 94.56 अंक गिरकर 29319.10 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 34.15 अंक उतरकर 9105.15 अंक पर रहा । गिरावट हर क्षेत्र में देखी गई और बीएसई का मिडकैप 0.63 फीसदी फिसलकर 14296.13 अंक पर और स्मॉलकैप 0.74 प्रतिशत लुढ़कर 14844.11 अंक पर रहा । 
        
बीएसई के धातु, फार्मा, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, रियल्टी और तेल एवं गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई के कैपिटल गु्ड्स में 0.7 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स में 0.75 फीसदी, रियल्टी में 3.5 फीसदी और धातु में फीसदी 1.81 प्रतिशत और एनर्जी में 1.04 प्रतिशत की गिरावट रही। 
 
बीएसई का सेंसेक्स सुबह में करीब 74 अंकों की तेजी लेकर 29487.78 अंक पर खुला। बैंकिंग समूह के बेहतर तिमाही परिणाम आने की उम्मीद में हुई लिवाली के जोर से यह 19701.19 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा लेकिन फ्रांस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कड़े मुकाबले और उत्तर कोरिया को लेकर वैश्विक स्तर पर बनी चिंताओं से दुनिया भर के शेयर बाजारों में हुई बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स कारोबार के आखिरी चरण में गिरकर 29286.38 अंक पर आ गया। अंत में यह पिछले दिवस के 29413.66 अंक की तुलना में 0.32 प्रतिशत अर्थात 94.56 अंक फिसलकर 29319.10 अंक पर रहा। 
       
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी बढ़त के साथ 9163 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 9217.90 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के हावी होने पर यह 9095.45 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। आखिर में यह पिछले दिवस के 9139.30 अंक की तुलना में 34.15 अंक अर्थात 0.37 प्रतिशत गिरकर 9105.15 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3026 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1112 बढ़त में और 1771 गिरावट में रहे जबकि 143 पिछले दिवस पर टिके रहे। (वार्ता)