शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market continued to rise for the second consecutive day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जून 2022 (18:13 IST)

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 934 अंक उछलकर बंद हुआ

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 934 अंक उछलकर बंद हुआ - stock market continued to rise for the second consecutive day
मुंबई। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 934 अंक उछलकर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के साथ बाजार में तेजी आई।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक 1,201.56 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 288.65 अंक यानी 1.88 प्रतिशत के बढ़त लेकर 15,638.80 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स शेयरों में टाइटन, एसबीआई, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डॉ. रेड्डीज, टाटा स्टील, विप्रो, इंफोसिस, आईटीसी और टेक महिंद्रा प्रमुख रूप से बढ़त में रहे, वहीं दूसरी तरफ केवल नेस्ले इंडिया का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक लाभ में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था जबकि अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार को अवकाश था।
जियोजित फाइनेंशल सर्विसेज के प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि जिंसों की कीमतों में गिरावट के साथ घरेलू और वैश्विक बाजारों में बिकवाली थमने से घरेलू शेयर बाजारों को राहत मिली और उनमें तेजी आई। यह बताता है कि मुद्रास्फीति और सख्त मौद्रिक नीति का मौजूदा अनिश्चितताओं पर सकरात्मक प्रभाव पड़ा है तथा वर्तमान में शेयर बाजार काफी संवेदनशील बना हुआ है और छोटी सी भी घटना मौजूदा अस्थिरता को चिंगारी दे सकती है।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 115.9 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी बाजार से निकासी का सिलसिला जारी है। उन्होंने सोमवार को 1,217.12 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।