गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex, Nifty,stock exchange, Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2016 (17:31 IST)

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद - Sensex, Nifty,stock exchange, Bombay Stock Exchange
मुंबई। जून में खुदरा महंगाई बढ़ने से रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कमजोर पड़ने के कारण निराश निवेशकों के सतर्कता बरतने से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। 
 
बीएसई का
30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.04 अंक अर्थात 0.03 फीसदी उठकर 27,815.18 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.55 अंक यानी 0.02 फीसदी फिसलकर 8,519.50 अंक पर लगभग सपाट बंद हुआ।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महंगाई 22 माह के उच्चतम स्तर 5.77 फीसदी पर पहुंच गई। इससे रिजर्व बैंक की अगस्त में होने वाली ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कमजोर हुई है। इस कारण निवेशकों के सतर्कता बरतने से सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव देखा गया, हालांकि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत ने घरेलू बाजार में बड़ी गिरावट को टाल दिया।
 
एशियाई बाजारों की मजबूती से बल पाकर शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 104 अंकों की तेजी के साथ 27,912.14 अंक पर खुला। कुछ देर बाद ही यह 27,928.76 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन दो दिन की लगातार तेजी से ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली के दबाव में यह दोपहर से पहले 27,752.14 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। 
 
आरंभिक कारोबार को छोड़कर लगभग पूरे दिन बिकवाली के दबाव से जूझता हुआ अंत में यह पिछले दिवस के 27,808.14 अंक की तुलना में 7.04 अंक की मामूली बढ़त के साथ 27,815.18 अंक पर सपाट रहा।
 
निफ्टी भी 19.4 अंक की बढ़ोतरी लेकर 8,540.45 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही 8,550.25 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। मुनाफावसूली से दोपहर से पहले 8,493.55 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 8,521.05 अंक के मुकाबले 1.55 अंक उतरकर 8,519.50 अंक पर सपाट बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में निवेश धारणा अधिक कमजोर रही। बीएसई का मिडकैप 0.55 फीसदी टूटकर 12,049.52 अंक और स्मॉलकैप 0.82 फीसदी टूटकर 11,981.30 अंक पर रहा। 
 
बीएसई की 8 कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि शेष 12 में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी समूह ने सबसे अधिक 2.08 फीसदी का नुकसान उठाया। इनके अलावा पॉवर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पूंजीगत वस्तुएं, ऑटो और यूटिलिटीज के शेयर 0.71 फीसदी तक टूटे।
 
बीएसई में कुल 2,909 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,018 में लिवाली और 1,727 में बिकवाली हुई जबकि 164 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चांदी 1120 रुपए उछली, सोना 45 रुपए मजबूत