शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. SE continued to rise for the second consecutive day due to all-round buying
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 सितम्बर 2022 (17:14 IST)

चौतरफा लिवाली से बीएसई में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 578 अंक चढ़ा व निफ्टी भी मजबूत

चौतरफा लिवाली से बीएसई में रही लगातार दूसरे दिन भी तेजी, सेंसेक्स 578 अंक चढ़ा व निफ्टी भी मजबूत - SE continued to rise for the second consecutive day due to all-round buying
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 578 अंक से अधिक के लाभ के साथ बंद हुआ। चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। पूंजी प्रवाह से भी तेजी को गति मिली। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 578.51 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,719.74 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 964.56 अंक तक चढ़ गया था।
 
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 578 अंक से अधिक के लाभ के साथ बंद हुआ। अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों में चौतरफा लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से भी तेजी को गति मिली। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 578.51 अंक यानी 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,719.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 964.56 अंक तक चढ़ गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 194 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,816.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 297.05 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सन फार्मा, डॉ. रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में नेस्ले इंडिया, पॉवरग्रिड, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को लाभ में थे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत चढ़कर 92.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 312.31 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Hero Splendor New Color : त्योहारों से पहले नए अवतार में लांच हुई भारत की सबसे सस्ती और नंबर वन बाइक, इतनी है कीमत