शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Jio, Mumbai Stock Market, Sensex
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जुलाई 2017 (17:54 IST)

जियो इफेक्ट, सेंसेक्स 32 हजार के पार

जियो इफेक्ट, सेंसेक्स 32 हजार के पार - Jio, Mumbai Stock Market, Sensex
मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ दिग्गज आईटी कंपनियों में हुई लिवाली से शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 124.49 अंक चढ़कर 32,028.89 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.95 अंक की बढ़त में 9,915.25 अंक पर पहुंच गया।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के गुरुवार को जारी परिणाम के अनुसार, 30 जून को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 28 प्रतिशत बढ़कर 9, करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी की आज जियो ग्राहकों को तीन साल बाद वापस की जानी वाली 1500 रुपए की राशि जमा कराने पर नि:शुल्क हैंडसेट दिए जाने की घोषणा से इसके शेयरों में 3.76 प्रतिशत का उछाल आया और यह 57.50 रुपए चढ़कर 1,586.20 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह साढ़े नौ साल के उच्चतम स्तर 1,592.20 रुपए पर पहुंच गया था। 
 
बीएसई का सेंसेक्स 131.48 अंक की तेजी के साथ 32,035.88 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 32,062.23 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह दोपहर बाद एक समय यह लाल निशान में भी उतर गया था। लेकिन, 31,808.93 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद रिलायंस और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सूचकांक फिर हरे निशान में लौटते हुए गत दिवस की तुलना में 0.39 प्रतिशत यानी 124.49 अंक की बढ़त के साथ 32,028.89 अंक पर रहा। 
 
बीएसई के समूहों में ऊर्जा में सवा दो प्रतिशत से अधिक और आईटी में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। वहीं, रियलिटी और दूरसंचार समूहों के सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक टूटे। सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो के शेयर सर्वाधिक 6.47 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 3.76 प्रतिशत और कोल इंडिया के 2.66 प्रतिशत लुढ़क गए। जियो की घोषणा से बने दबाव के कारण भारती एयरटेल के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा और ल्युपिन के करीब दो प्रतिशत टूटे। 
 
निफ्टी की शुरुआती तेजी सेंसेक्स से कम रही, लेकिन अंतत: यह सेंसेक्स की तुलना में बड़ी बढ़त बनाने में कामयाब रहा। यह 26.30 अंक की तेजी के साथ 9,899.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 9,838 अंक और उच्चतम स्तर 9,924.70 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.42 प्रतिशत यानी 41.95 अंक की मजबूती के साथ 9,915.25 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,818 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,430 कंपनियों के शेयर गिरावट में तथा 1,253 के बढ़त में रहे जबकि 135 कंपनियों के शेयर अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली कपंनियों में निवेशकों का विश्वास कम रहा जबकि छोटी कंपनियों में वे बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत चढ़कर 15,185.53 अंक पर रहा। स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत फिसलकर 15,992.63 प्रतिशत पर बंद हुआ। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
जियो का जलवा, एयरटेल व आइडिया के शेयर टूटे