गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. »
  3. डॉयचे वेले
  4. »
  5. डॉयचे वेले समाचार
Written By DW

बॉलीवुड में बना रहूँगाः चेतन भगत

बॉलीवुड में बना रहूँगाः चेतन भगत -
मशहूर लेखक चेतन भगत का कहना है कि उनकी किताब पर बनी फिल्म 'थ्री इडियट्स' पर हुए विवाद के चलते बॉलीवुड में उनके काम पर असर नहीं होगा। उन्हें कई अच्छे ऑफर मिले हैं। डॉयचे वेले से खास बातचीत।

DW
नई दिल्ली में विश्व पुस्तक मेले के दौरान जर्मन रेडियो डॉयचे वेले से खास बातचीत में चेतन भगत ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। अपनी किताबों को दुनिया भर में मिलने वाली शोहरत पर चेतन कहते हैं, 'अच्छा लगता है। लेकिन मेरे लिए यह ज्यादा मायने नहीं रखता, क्योंकि मैं भारत के लिए लिखना चाहता हूँ। अगर दुनिया के लोग असली भारत के बारे में जानना चाहते हैं तो वे मेरी किताब पढ़ते हैं। लेकिन किताब उनके लिए नहीं लिखती जाती है किताब भारत के लोगों के लिए बनती है।'

चेतन का कहना है कि वह उस युवा पीढ़ी के लिए लिखते हैं जो उनकी किताबों से प्रेरित होती है। उनका मुख्य मकसद भारतीय युवाओं तक पहुँचना है।

चेतन भगत की कहानियों के किरदार युवा पीढ़ी और उनकी जिंदगी से ही जुड़े होते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या युवा विषय जल्दी से लोगों को अपनी खींच लेते हैं, तो उन्होंने कहा, 'मेरी एक किताब आईआईटी पर थी, एक कॉल सेंटर पर, कोई थोड़ी सी आईएमएम और एक बिजनेस मैन पर। इस तरह मैं युवाओं से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूँ।'

बेहद सरल शब्दों में अपनी बात कहने के लिए मशहूर चेतन भगत कहते हैं कि जो पीढ़ी ज्यादा किताबें नहीं पढ़ती है, उस तक अपनी बात पहुँचाने के लिए सरल भाषा ही इस्तेमाल करनी होगी।

हाल में उनकी एक किताब को आधार बनाकर आमिर खान स्टारर 'थ्री इडियट्स' फिल्म आई जो बेहद कामयाब रही, लेकिन इसे लेकर विवाद भी हुआ। चेतन ने कहा कि उन्हें पर्याप्त श्रेय नहीं दिया गया। वहीं 'थ्री इडियट्स' के निर्देशक राजू हिरानी का कहना है कि उन्होंने चेतन भगत से यह कहानी खरीदी थी।

DW
इस बारे में चेतन कहते हैं, 'यह सब गलतफहमी के चलते हुआ। जब आप एक किताब पर फिल्म बनाते हैं तो लेखक को पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। किताबों पर फिल्में कम ही बनती हैं, लेकिन एक इतनी फिल्म बन गई, जो खूब चली भी। दरअसल फिल्म इंडस्ट्री पुराने रीति-रिवाज पर चल रही है जहाँ फिल्म निर्माता की जागीर है। वह ही तय करता है कि किसको कितना श्रेय देना है।' चेतन आगे कहते हैं कि कॉपीराइट कानून के तहत जो जिसका योगदान है, वह उसे मिलना ही चाहिए।

चेतन मानते हैं कि 'थ्री इडिट्स' को लेकर हुए विवाद का असर आगे बॉलीवुड में उनके प्रोजेक्ट्स पर नहीं पड़ेगा। वे बताते हैं, 'मेरी टू स्टेट्स के लिए बहुत से ऑफर हैं। थ्री मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ पर फिल्म बन रही है। रॉक ऑन के निर्देशक अभिषेक कपूर इस पर काम कर रहे हैं।'

चेतन कहते हैं कि उन्होंने किसी की बुराई नहीं की, बल्कि किसी ने उनके साथ गलत किया तो उन्होंने उसे उजागर किया। वे कहते हैं, 'माना कि वे पावरफुल लोग थे, लेकिन गलती तो गलती है।'

'थ्री इडियट्स' के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजू हिरानी हैं जो पहले भी एक साथ 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसी फिल्में बना चुके हैं।

- अनवर जे अशरफ

डॉयचे वेले की अन्य रिपोर्ट :
1. अब प्रणब मुखर्जी पर किताब
2. दिल्ली पुस्तक मेले में फ्रैंकफर्ट की धूम