बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

गुड़ी के साथ घटस्थापना भी

गुड़ी के साथ घटस्थापना भी -
सूर्य की प्रथम प्रखर रश्मियों के उदय के साथ ही कुछ जगह रविवार, 6 अप्रैल को हिन्दू नववर्ष का आगाज हुआ। घर-घर सुंदर गु़ड़ी सजाई दिखाई दी, जगह-जगह गु़ड़-धनिए का वितरण हुआ। नववर्ष की पावन बेला में चैत्र मास की नवरात्रि भी प्रारंभ हुई।

घर-घर घटस्थापना कर देवी आराधना शुरु हो गई। तिथियों में अंतर होने से यह पर्व कई जगह रविवार को तो कई जगह सोमवार को मनाया जाएगा।

सोमवार, 7 अप्रैल को प्रात. 6.32 बजे सूर्य को अर्घ्य देकर 50 फीट ऊँची इस गु़ड़ी को पैठनी की सा़ड़ी, शक्कर की गठिया के हार व नीम की कोंपलों से सजाया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर शास्त्रीय गायन व प्रसाद वितरण किया जाएगा।