गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. गणेशोत्सव
  6. इन 10 नामों से करें गणेश को प्रसन्न
Written By WD

इन 10 नामों से करें गणेश को प्रसन्न

Ganesh Chaturthi Festival | इन 10 नामों से करें गणेश को प्रसन्न
गणपति की पूजा बहुत ही आसान है। श्री गणेश पत्र-पुष्प एवं हरी दूब से प्रसन्न हो जाते हैं। गणेश जी का जन्म दोपहर को हुआ। अतः मध्याह्न में ही गणेश पूजन करना चाहिए। इस दिन रविवार या मंगलवार होने पर यह तिथि विशेष फलदायी हो जाती है।

FILE


भगवान श्री गणेश का 'सौम्य रूप' मूर्तिपूजन से सभी प्रकार के रोग दूर होते हैं।

इस दिन व्रत रखकर मोदक,पुष्प,सिंदूर,जनेऊ एवं 21 दूर्वा लेकर भगवान गणेश का पूजन करना चाहिए।

विधिवत पूजन में उनके मस्तक पर सिंदूर लगाना चाहिए।


FILE


गणाधिपतये नमः,
विघ्ननाशाय नमः,
ईशपुत्राय नमः,
सर्वासिद्धिप्रदाय नमः,
एकदंताय नमः,
कुमार गुरवे नमः,
मूषक वाहनाय नमः,
उमा पुत्राय नमः,
विनायकाय नमः,
ईशवक्त्राय नमः

और अंत में सभी नामों का एक साथ क्रम में उच्चारण करके बची हुई दूर्वा भी चढ़ा दें। इसी तरह 21 लड्डू भी चढ़ाएं। इनमें से पांच प्रतिमा के पास छोड़ दें,पांच ब्राह्मणों को और शेष प्रसाद के रूप में परिवार में वितरित कर दें। इस प्रकार पूजन करने से भगवान श्री गणेश की कृपा से सभी विघ्न बाधाएं दूर होकर समस्त कार्य सिद्ध होते हैं।