मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मंगलौर , सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (17:17 IST)

मंगलौर के मंदिर में पूजा करेंगी विधवाएं

मंगलौर के मंदिर में पूजा करेंगी विधवाएं -
मंगलौर में स्थित कुदरोली गोकर्णनाथ मंदिर में सभी पारपंरिक रीतियों को तोड़ते हुए इस बार दिवाली पर 5,000 से अधिक विधवाएं पूजा करेंगी।
 
मंदिर के प्रबंध न्यासी और पूर्व केंद्रीय मंत्री बी. जनार्दन पुजारी ने बताया कि यह फैसला सभी समुदायों की औरतों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए लिया गया है। उत्सव में 5,000 से अधिक विधवाएं हिस्सा लेंगी।
 
उन्होंने कहा कि मंदिर महिलाओं को साड़ी, कुमकुम, चमेली और 1 रुपए के सिक्के भी देगा जिसका उद्देश्य इन महिलाओं को वैधव्य की पीड़ा से मुक्ति दिलाना है।
 
मंदिर के प्रमुख ने साथ ही सभी परिवारों से विधवाओं को अपने घरों में पूजा करने की अनुमति देने को कहा। पुजारी ने कहा कि महिलाओं को चांदी के एक रथ में मंदिर लाया जाएगा।
 
मंदिर हाल में तब चर्चा में आया था, जब प्राधिकारियों ने पारंपरिक रीतियों को दरकिनार करते हुए अनुसूचित जाति समुदाय की 2 महिलाओं को मंदिर का पुजारी नियुक्त किया था। (भाषा)