गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

एक ऐसा मंदिर जहां भगवान को चढा़ई जाती है चॉकलेट

जहां मंच मुरगन के चरणों में चढ़ाते है चॉकलेट

एक ऐसा मंदिर जहां भगवान को चढा़ई जाती है चॉकलेट -
अलाप्पुझा (केरल)आपने मंदिर में श्रद्धालुओं को ईश्वर के चरणों में फूल, चंदन और फल चढा़ते तो अक्सर देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसे मंदिर के बारे में सुना है, जहां श्रद्धालु भगवान के चरणों में चॉकलेट अर्पित करते हों?

केरल का ‘थेक्कन पलानी’ बालसुहब्रमण्यम मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जहां श्रद्धालु भगवान को चॉकलेट चढा़ते हैं और उन्हें पूजा के बाद प्रसाद के रूप में भी चॉकलेट ही दी जाती है।

कस्बे के बाहरी इलाके में सुब्रहमण्यपुरम में स्थित इस मंदिर में विराजमान भगवान को ‘मंच मुरगन’ के नाम से जाना जाता है।

मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जाति, समुदाय और धर्म के लोग ईश मुरगा (कार्तिकेय) का आशीर्वाद पाने के लिए गत्ते के डिब्बों में चॉकलेट लेकर मंदिर आते हैं। हालांकि किसी को इस बारे में नहीं पता कि चॉकलेट अर्पित करने की परंपरा कब और कैसे आरंभ हुई।

मंदिर के प्रबंधक डी. राधाकृष्णन ने कहा, ‘मंदिर में ‘बाल मुरगन’ की पूजा की जाती है। किसी ने सोचा होगा कि बाल मुरगन को चॉकलेट पसंद है और तभी से यह परंपरा आरंभ हुई होगी।’ उन्होंने बताया कि शुरुआत में बच्चे चॉकलेट चढा़ते थे लेकिन अब सभी आयु के श्रद्धालु ऐसा करते हैं। (भाषा)