शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

जैन मंदिर से छः मूर्तियाँ चोरी

जैन मंदिर से छः मूर्तियाँ चोरी -
ND

मुरैना के अम्बाह विकासखंड के बरेह गाँव स्थित प्राचीन जैन मंदिर से चोर कुछ दिन पूर्व अष्टधातु की छः मूर्तियाँ व चाँदी के तीन छत्र चुरा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेह के प्राचीन जैन मंदिर के तीन ताले तोड़कर चोर मंदिर परिसर में दाखिल हुए और वहाँ से भगवान पार्श्वनाथ की तीन मूर्तियाँ, भगवान महावीर स्वामी की दो मूर्तियाँ एवं भगवान नेमिनाथ की एक मूर्ति तथा चाँदी के तीन छत्र, सिंहासन व पूजन सामग्री समेट ले गए।

वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मंदिर के बाहरी गेट को ताला लगाकर गायब हो गए। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह तब लगी, जब मंदिर के सेवक जगदीशचंद जैन साफ-सफाई के लिए जैन मंदिर पहुँचे। चोरी की खबर पाकर जैन समाज के लोग हतप्रभ रह गए।

ज्ञात हो कि भगवान पार्श्वनाथ की अष्टधातु से बनीं कुछ मूर्ति 600 वर्ष पुरानी हैं तथा कुछ मूर्ति 500 वर्ष पुरानी हैं। ये मूर्तियाँ चुंगी नाका अम्बाह में निर्माणाधीन जैन मंदिर में शिफ्ट होना थीं।

प्राचीन जैन मंदिर से चोरी हुईं मूर्तियों को लेकर अंचल का समूचा जैन समाज आक्रोशित है। सैकड़ों लोगों ने काली पट्टी बाँधकर जुलूस के रूप में अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस व प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।