बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. कुम्भ मेला
  6. 10 मार्च तक चलेगा कुंभ का मेला
Written By WD

10 मार्च तक चलेगा कुंभ का मेला

Kumbh Mela News | 10 मार्च तक चलेगा कुंभ का मेला
FILE
इलाहाबाद। इलाहाबाद के संगम तट पर आयोजित कुंभ के मेले में इस बार रिकार्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। साधुओं के तीन शाही स्नान 14 जनवरी, 10 फरवरी और अंतिम 15 फरवरी को सम्पन्न हो चुके हैं लेकिन कुंभ का मेला जारी है। अंतिम स्नान 10 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा।

इलाहाबाद महाकुंभ की फोटो गैलरी देखने के लिए आगे क्लिक करें....संगम तट पर अद्भुत संगम

हालांकि 15 फरवरी वसंत पंचमी के शाही स्नान में भारी बारिश के चलते 70 लाख श्रद्धालुओं ही स्नान कर पाए जबकि इससे पूर्व मौनी अमावस्य के दिन 4 करोड़ 50 लाख लोगों ने स्नान किया था। इस भारी ‍भीड़ के चलते रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 39 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 15 फरवरी को वसंत पंचमी के स्नान में एक शिविर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी।

फिलहाल कुंभ जारी है लेकिन बारिश और सर्द हवाओं के चलते पहले जैसी रौनक नहीं रही। बहुत से संतों के कैंप बारिश के कारण उजड़ गए हैं और श्रद्धालु भी अपने अपने घर लौट गए हैं। सबसे ज्यादा कठिनाइयां तो कल्पवासी उठा रहे हैं, क्योंकि उन्हें तो अभी 10 मार्च तक ही रुकना है। (वेबदुनिया)