बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. तंत्र-मंत्र-यंत्र
  6. सुख-समृद्धि के लिए झाड़ू-पोंछे का रखें ध्यान...
Written By WD

सुख-समृद्धि के लिए झाड़ू-पोंछे का रखें ध्यान...

झाड़ू-पोंछे के सरल उपाय दिलाएंगे सुख-समृद्धि

jhaddu totke in hindi, rich, Totke, Measure, jhadu totke in hindi, jhadu in hindi, | सुख-समृद्धि के लिए झाड़ू-पोंछे का रखें ध्यान...
घर में साफ-सफाई करने और घर को व्यवस्थित रखने के लिए हर घर में झाड़ू-पोंछे का इस्तेमाल किया जाता है। यह दोनों ही चीजें घर में प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जाओं को नष्ट करने की प्रतीक हैं।

अत: हमें प्रतिदिन घर की साफ-सफाई अवश्य करनी चाहिए। नित्य झाड़ू-पोंछा लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

आइए जानते है कुछ खास उपाय....


FILE


* घर का प्रवेश द्वार एकदम स्वच्छ होना चाहिए। प्रवेश द्वार जितना स्वच्छ होगा घर में लक्ष्मी आने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है।



FILE



* घर में कभी-कभी नमक के पानी से पोंछा लगाना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।



FILE


* झाड़ू को कभी घर के बाहर बिखेर कर न रखें।



FILE


* झाड़ू को कभी जलाना नहीं चाहिए।



FILE


* सपने में अपने आपको झाड़ू लगाते देखने का मतलब घर में चोरी की घटना होने के योग बनते हैं। अत: सावधान रहे।


FILE


* शाम को सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू-पोंछा न करें। यह समृद्धि के लिए शुभ नहीं है।