गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. सितारों के सितारे
  4. मुलायम सिंह यादव : जीत पक्की लेकिन केंद्र में नहीं

मुलायम सिंह यादव : जीत पक्की लेकिन केंद्र में नहीं

मुलायम सिंह यादव के चुनावी सितारे

Mulayam Singh Yadav | मुलायम सिंह यादव : जीत पक्की लेकिन केंद्र में नहीं

मुलायम सिंह की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा अधूरी रहेग


समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव का जन्म इटावा के सैफई ग्राम में कर्क लग्न, मीन राशि में हुआ।

FILE


लग्न का स्वामी चंद्रमा मीन का होकर वक्री गुरु के साथ नवम यानी भाग्य भाव में है यही वजह है कि भाग्य साथ तो देता है लेकिन पूर्ण रूप से नहीं।

राजनीति में होकर मुलायम सिंह अपनी अभिलाषा पूरी नहीं कर पाते हैं। शनि आपके लिए बाधक रहता है। शनि की स्थिति दशम भाव में नीच की है लेकिन शनि वक्री होने से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं देता फिर भी बाधक तो रहतहै।


चतुर्थ भाव में शुक्र की राशि तुला है। तुला में राहु के होने से मुलायम सिंह का स्थानीय राजनीति में भी विरोध बरकरार रहता है। पंचम भाव में वृश्चिक का शुक्र मनोरंजन प्रिय बनाता है।

FILE


आगामी लोकसभा चुनाव उप्र में 10 अप्रैल से शुरू होंगे। उस दिन कर्क का चन्द्र रहेगा, मुलायम सिंह का भी कर्क लग्न है'। चंद्र गोचरीय लग्न से भ्रमण करेगा। अतः आपकी जीत तो सुनिश्चित है लेकिन केंद्र में आप कोई भूमिका तय कर सकेगें यह मुश्किल ही है। दशम भाव में नीच का शनि व गोचर से भी दशम भाव पर शनि की नीच दृष्टि मुलायम सिंह के सपनों को पूरा नहीं करने देगी