सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
Written By WD

दिन और तिथि से जानें कब क्या न खाएं

दिन और तिथि से जानें कब क्या न खाएं -
शास्त्रों में खाद्य पदार्थों के सेवन संबंधी कुछ नियम दिए गए हैं। आइए जानें कि दिन और तिथि के अनुसार क्या खाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है-

FILE


सूर्यास्त के बाद तिल की कोई भी वस्तु का प्रयोग नहीं करनी चाहिए।

FILE


अमावस्या, रविवार और पूनम को तिल का तेल हानिकारक होता है।

FILE


रविवार को तुलसी, अदरक, लाल मिर्च और लाल सब्जी नहीं खाना चाहिए।

FILE



रविवार, शुक्रवार और षष्ठी को आंवला नहीं खाना चाहिए।

FILE


तृतीया तिथि को परवल नहीं खाना चाहिए (तृतीया को परवल खाने से शत्रुओं की वृद्धि होती है)।


FILE


चतुर्थी को मूली नहीं खाना चाहिए (चतुर्थी को मूली खाने से धन-नाश होता है)।


FILE


अष्टमी को नारियल नहीं खाना चाहिए (अष्टमी नारियल खाने से बुद्धि कमजोर होगी, रात को नारियल नहीं खाना चाहिए)

FILE


त्रयोदशी को बैगन नहीं खाना चाहिए (त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र नाश या पुत्र से दुख मिलता है)