मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख

गुरु हुए अस्त, कौन होगा अस्त-व्यस्त-त्रस्त

बृहस्पति अस्त, जानिए प्रभाव

गुरु हुए अस्त, कौन होगा अस्त-व्यस्त-त्रस्त -

गुरु अस्त, जानिए कैसा होगा असर

FILE


देवताओं के गुरु बृहस्पति 11 जुलाई 2014 को अस्त हो गए हैं। गुरु जब अस्त होता है तो उसके शुभ परिणामों में कमी आ जाती है एवं किसी न किसी रूप में प्रत्येक जातक को प्रभावित करता है।

कैसा होगा अस्त गुरु का परिणा


FILE


देवताओं के गुरु बृहस्पति 11 जुलाई 2014 को अस्त हुए हैं। 9 अगस्त 2014 को बृहस्पति उदय होंगे यानी 11 जुलाई 2014 से 8 अगस्त 2014 तक गुरु अस्त रहेंगे। दूसरे शब्दों में लगभग 1 माह देवों के गुरु बृहस्पति देव अस्त हैं।

FILE


जिनकी कुंडली में बृहस्पति पंचम संतान, विद्या, मनोरंजन भाव, नवम धर्म, भाग्य, यश भाव व लग्न स्वयं से संबंध रखता है उन्हें अपनी शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आध्यात्मिक रुचि में कमी हो सकती है और निज स्वार्थ की भावना बढ़ सकती है। प्रेम संबंध व संतान को लेकर चिंता रह सकती है।

FILE


तीसरे, नवम या एकादश भाव से संबंध होने की स्थिति में लाभकारी यात्राओं में अड़चनें आ सकती हैं।

चतुर्थ या दशम से संबंध होने पर घर-परिवार, कार्यस्थल दोनों में सामंजस्य बिठाकर चलना होगा।




FILE


छठे या बारहवें भाव से संबंध होने पर कानूनी अड़चनें, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां आ सकती हैं एवं दूरस्थ की यात्राओं में सावधानी रखना होगी।


सप्तम से संबंध होने पर दैनिक व्यवसाय में बाधा एवं जीवनसाथी के स्वास्थ्य के मामलों में सावधानी रखना होगी।

अष्टम से संबंध होने पर बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। अष्टम या धनभाव से संबंध रखने की स्थिति में धन के मामलों में सावधानी रखना होगी।


गुरु के अस्त होने के कारण विवाहादि समस्त शुभ कार्य नहीं होते (देवशयन कर चुके हैं)। मंदिरों की प्राण-प्रतिष्ठा भी नहीं होती एवं नए प्रतिष्ठानों के उद्घाटन भी नहीं होते।

अन्य प्रभाव -

गुरु के कर्क राशि में अस्त होने से कहीं-कहीं वर्षा के योग बनेंगे तथा मंहगाई में वृद्धि की संभावना रहेगी। प्राकृतिक आपदा भी संभव है। कर्क राशि में गुरु के अस्त होने के कारण जनता के मध्य आपसी तनाव विशेषकर उत्तर के राज्यों में तनाव संभव है।

भारत देश की कुंडली के तीसरे भाव में गुरु अस्त हो रहा है अतः पड़ोसी राष्ट्रों से सहयोग न मिल पाने के कारण भारत सरकार युद्ध की नीति पर अधिक ध्यान दे सकती है या उस पर कोई योजना बना सकती है