शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. आपकी राशि, आपका करियर
Written By WD

आपकी राशि, आपका करियर

राशियों से जानें करियर की राहें

Your Rashi | आपकी राशि, आपका करियर
FILE

रिजल्ट आने के साथ ही स्टूडेंट्स के माथे पर चिंता की लकीरें भी आ गई हैं कि अब किस राह पर चलें और अपने भविष्य को संवारें। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी इसी उधेड़बुन में लगे हुए हैं कि अपने बच्चे को किस फील्ड में डालें ताकि उनके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो और वो अपने साथ-साथ माता-पिता का भी नाम रोशन करें।

स्टूडेंट्स की इसी चिंता का समाधान ज्योतिषाचार्य एचसी जैन बता रहे हैं : - राशियों और ग्रह-नक्षत्रों का मनुष्य के जीवन व उसके करियर पर काफी असर पड़ता है। जानिए राशि के अनुसार अपना करियर

मेष- इस राशि का स्वामी मंगल है। इस राशि के युवा सिपाही, पुलिस, रक्षाकर्मी के साथ-साथ जूडो़-कराटे के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन में भविष्य संवार सकते हैं।

वृषभ- इस राशि का स्वामी शुक्र है। इस राशि के लोग रेवन्यू विभाग, आबकारी, कला संबंधी, फोटोग्राफी, ब्यूटीपार्लर, इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

मिथुन- इस राशि का स्वामी बुध है। यात्रा से जुड़े, सेल्समैन, रिपोर्टर, गाइड, संपादक, दलाल, लेखक, मुद्रक, वकील, प्रिंटिंग प्रेस संबंधी कार्य कर सकते हैं।

कर्क- इस राशि के लोग शिक्षा विभाग, सिंचाई, खेती संबंधी कार्य कर सकते हैं।

FILE
सिंह- इस राशि के लोग दवा, डॉक्टरी, सुरक्षाकर्मी रक्षा दल, शेयर मार्केट, ऊर्जा विभाग से संबंधित कार्य कर सकता है।

कन्या- इस राशि के जातक शिक्षक, प्रोफेसर, समाचार पत्र, स्वास्थ्य, नर्सिंग, कंपाउंडर संबंधी कार्य कर सकते हैं।

तुला- इस राशि का स्वामी शुक्र है। फर्नीचर निर्माता, डॉक्टर, आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, चित्रकार आदि बन सकते हैं।

वृश्चिक- इस राशि के लोग मेडिसिन, जासूस, चमड़े के कार्य, जमीन से जुड़े कार्य कर सकते हैं।

धनु- इस राशि के लोग न्यायधीश, अनुसंधान, प्रकाशन, अध्यात्म, विज्ञापन, कॉन्ट्रैक्टर आदि बन सकते हैं।

मकर- इस राशि के लोग मैकेनिकल इंजीनियर, शोधकर्ता, दूरसंचार विभाग में काम कर सकते हैं।

कुंभ- इस राशि के लोग इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियर, पायलट, कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।

मीन- इस राशि का स्वामी गुरु हैं। इस राशि के लोग इंपोर्ट, एक्सपोर्ट व नेवी में अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं।