शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख

अक्टूबर 2013 : ज्योतिष की नजर से

अक्टूबर 2013 : ज्योतिष की नजर से -
अक्टूबर में सूर्य के परिभ्रमण से दक्षिण के भाग में सुख रहेगा। उत्तर-पश्चिम के देशों में पीड़ा रहेगी एवं पूर्व के देशों में युद्ध आदि का भय रहेगा।

मंगल के कर्क राशि पर परिभ्रमण करने से सभी अनाज महंगे रहेंगे। परंतु 5 अक्टूबर से मंगल राशि परिवर्तन करके सिंह राशि में परिभ्रमण करेगा, जिससे स्वर्ण, चांदी एवं तांबे के भाव में वृद्धि होगी।


FILE


बुध के परिभ्रमण से इस माह अशांति एवं आतंकित हमले का वातावरण रहेगा। शुक्र के परिभ्रमण से सभी धान्यों के भाव कम होंगे।

18 अक्टूबर से सूर्य भी राशि परिवर्तन कर तुला राशि में प्रवेश करेगा। फलस्वरूप उत्तर के देशों में सुख शांति रहेगी। पूर्व तथा दक्षिण के देशों में अशांति रहेगी एवं पश्चिम के देशों में युद्धादि का भय भी रहेगा।



इस माह में 5 मंगलवार एवं 5 बुधवार होने से पृथ्वी पर आतंकी हमले, प्राकृतिक प्रकोप एवं भारत में आंतरिक झगड़े वाला वातावरण रहेगा।

इस माह की कुंडली को आकाशीय हलचल से देखे तो तेज वायु के साथ आंधी-तूफान की संभावना है। कुछ स्थानों में तेज बादलों के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होगी।

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, असम, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड में कुछ स्थानों में हलकी बूंदाबांदी होगी एवं ऋतु परिवर्तन के लक्षण शीत बढ़ने के साथ प्रकट होंगे।