शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. अंकों के मेल से बदलें किस्मत की राह
Written By WD

अंकों के मेल से बदलें किस्मत की राह

अंकशास्त्र से बदलें जीवन के रंग

Ank of Life | अंकों के मेल से बदलें किस्मत की राह
ND

बात करियर की हो या फिर सफल जीवन की, सफलता की कसौटी पर अगर मेहनत को अमूल्य समझा जाता है तो किस्मत को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है। स्पर्धा के दौर में हर कोई बेहतर भविष्य के सपने संजोए है। जीवन में आई आकस्मिक समस्याओं के निराकरण को लेकर लोगों में अंक ज्योतिष को लेकर खासा रुझान है।

इस विधा के जानकारों के पास सलाह लेने वालों की भीड़ आपको हमेशा मिल जाएगी। इसी से इसके महत्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। गणितीय शैली पर आधारित होने के कारण यह ज्योतिषीय प्रणाली अपेक्षाकृत अधिक कारगर व विश्वसनीय मानी जाती है। जन्मांक व मूलांक आदि के आधार पर अंक विधा में प्रवीण सलाहकार जिज्ञासुओं को कुछ ऐसे टिप्स देते हैं जिनका पालन करके वे सफलता की राह पर सरपट दौड़ने लगते हैं। जिनका जीवन संवरता है उनकी सलाह पर अन्य लोग भी अंक ज्योतिष का सहारा ढूंढने लगते हैं।

अंक-ज्योतिष के जानकारों की कमी नहीं है। ये लोग आने वालों के शुभांक का पता लगाकर उससे जुड़े तरीके आजमाने की प्रेरणा देते हैं। शुभांक के हिसाब से तिथियों का चयन करके उन्हीं दिनों में शुभ कार्य करने से इच्छित सफलता हासिल हो जाती है, जबकि अशुभ तिथियों से बचकर रहना लाभप्रद होता है।

ND
ज्योतिषाचार्य पं. राजकुमार शर्मा कहते हैं कि प्रत्येक अंक के ग्रह प्रतिनिधि निर्धारित किए गए हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर समस्याओं का निराकरण किया जाता है। अंक ज्योतिष की सरलता ही इसकी प्रसिद्धि का कारण है।

इस संबंध में छात्र अजय पाठक कहते हैं कि अंक ज्योतिष में किसी भी प्रकार के कर्मकांड व सावधानी बरतने की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए जीवन की समस्याओं को सुलझाने में यह काफी मददगार साबित हो रहा है।

जब कठिन मेहनत के बाद भी असफलताओं का दौर खत्म होने का नाम नहीं लेता, तो व्यक्ति अध्यात्म और ज्योतिष की शरण में जाने को बाध्य होता है। ज्योतिष में वैसे तो कई विधाएं हैं लेकिन अंक ज्योतिष सबसे सरल विधा है। - ज्ञान सिंह, छात्र

प्रिया कहती हैं कि अंक ज्योतिष में ज्योतिषियों द्वारा नाम के अक्षरों के आधार पर मूलांक और भाग्यांक निकाल कर सटीक उपाय बताए जाते हैं जिसका त्वरित प्रभाव भी जीवन में देखने को मिलता है।