• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. ज्योतिष
  4. »
  5. आलेख
  6. क्या आप जानते हैं कौन-से स्वप्न देते हैं शुभ फल
Written By WD

क्या आप जानते हैं कौन-से स्वप्न देते हैं शुभ फल

जानिए स्वप्न और शुभ फल का संबंध

Swapna Phal | क्या आप जानते हैं कौन-से स्वप्न देते हैं शुभ फल
प्राचीनकाल के ग्रंथों में स्वप्न विज्ञान और उनके फलों पर विस्तार से व्याख्या की गई है। रात्रि को नींद में दिखाई देने वाले कुछ स्वप्न हमें शुभ फल देते हैं तो कुछ अशुभ। हम आपके लिए लेकर आए हैं, रात्रिकाल में देखें गए स्वप्न से प्राप्त होने वाले शुभ फलों से संबंधित जानकारी।

आइए देखते हैं स्वप्न और उनसे प्राप्त होने वाले शुभ फल :-


FILE


* यदि कुंवारे युवक या युवतियां स्वप्न में देखते हैं कि उनके सामने फर्श पर कोई हथियार पड़ा हुआ है, तो इसका फल बहुत ही शुभ होगा अर्थात् आने वाले कुछ ही समय में आपको एक अच्छा जीवनसाथी मिलने वाला है।

FILE



* यदि कोई नवविवाहिता स्वप्न में सुंदर नवजात शिशु को देखती है, तो उसे भी सुंदर संतान का सुख अवश्य प्राप्त होता है।


FILE


* यदि स्वप्न में मंदिर, अपने पित्तरों अथवा भाई-बहन और परिवार के सदस्यों दिखाई देते है, तो यह स्वप्न शुभ फल वाला माना जाता है।


FILE


* यदि स्वप्न में हाथी, घोडे़ के द्वारा अपना पीछा करते हुए देखना पदोन्नति मिलने संबंधित फल दिलाता है।

FILE


* स्वप्न में अपनी मृत्यु या लाश देखना कोई बडा़ सम्मान दिलाने वाला स्वप्न होता है।


FILE


* स्वप्न के दौरान पाखाना देखने से शुभ फल प्राप्त होता है।


FILE



* यदि स्वप्न में एक कबूतर या कबूतरों का झुंड दिखाई दे तो यह स्वप्न शुभ समाचार का सूचक होता है।


FILE


* स्वप्न में अचानक आपको छींक आती है और आप रुमाल से अपनी नाक साफ करते है, तो इसका मतलब आपके आने वाले दिन अति उत्तम और ऐश्वर्यशाली रहेंगे। ऐसा माना जाता है।