गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. डोर रिश्तों की
  4. Relationship
Written By WD

5 बातें रखें याद, जब हो आपसी मनमुटाव

5 बातें रखें याद, जब हो आपसी मनमुटाव - Relationship
परिवार, रिश्तेदार या फिर दांपत्य जीवन में अगर आपका मनमुटाव चल रहा है, तो इन 5 बातों को का ध्यान रखें। मनमुटाव में आपके रिश्तों की डोर कुछ समय के लिए ढीली जरूर पड़ सकती है लेकिन इन बातों को अपनाने से यह डोर कमजोर होने से बच जाएगी, और क्या पता आने वाले समय में मजबूत भी बन जाए - 
 
1 जब भी आपका किसी से मनमुटाव हो, तो सिर्फ अपनी बात को पकड़कर न बैठें न ही सारा दोष सामने वाले का समझकर चलें। एक बार सामने वाले की स्थि‍ति या परिस्थि‍ति के बारे में भी जरूर सोचें और खुद को उनकी जगह रखकर देखें। कोई नतीजा जरूर निकलेगा।

2 जब भी मनमुटाव या टकरावकी स्थि‍ति हो, हमेशा शांत रहने या अपनी बात रखने का प्रयास करें। अगर आपको लगता है कि आपकी बात का कोई असर नहीं हो सकता तो उस विषय दोबारा बात न करें और शांत रहें।
 
मनमुटाव की स्थि‍ति में कभी भी एक दूसरे को नीचा दिखाना या ताना मारने जैसी हरकतें न करें। इससे आप दोनों के मन में कड़वाहट बढ़ सकती है जो संबंधों को बेवजह कमजोर करती है।

मतभेद या विवाद के विषय को भूलने का प्रयास करें क्योंकि संबंध हमारे ईगो से ज्यादा जरूरी हैं। अगर आपको लगता है कि कोई आपको समझ नहीं रहा है, तो उत्तेजित न हों बल्कि‍ शांति और समझदारी रखें।
 
मनमुटाव और मतभेद जितना बढ़ाएंगे, बढ़ता ही जाएगा। इन्हें जल्द ही सुलझाने का प्रयास करें। आप अपनी तरफ से प्यार भरी पहल कीजिए, यह बातें सामने वाले के मन में आपके प्रति‍ प्रेम बढ़ाती हैं।