गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ‍हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से विवाह करने के बाद मांगी सुरक्षा
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (21:24 IST)

‍हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से विवाह करने के बाद मांगी सुरक्षा

‍हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से विवाह करने के बाद मांगी सुरक्षा - ‍हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के से विवाह करने के बाद मांगी सुरक्षा
कोयंबटूर। कपड़ों की एक बड़ी दुकान के मालिक की बेटी ने एक मुस्लिम युवक से विवाह करने और इस्लाम कुबूल करने के बाद पुलिस से सुरक्षा मांगी है। उसका कहना है कि उसे अपने अभिभावकों और प्रतिबंधित अल उम्मा के संस्थापक के पुत्र से खतरा है।
पुलिस ने बताया कि लड़की और उसका पति हाल ही में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास पहुंचे और शिकायत की कि 1998 के श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में सजायाफ्ता और अल उम्मा प्रमुख बाछा के पुत्र सिद्दिक अली ने उनका ‘अपहरण’ कर लिया और बाद में ‘बड़ी रकम’ लेकर उसे उसके अभिभावकों के हवाले कर दिया।
 
लड़की किसी तरह अपने अभिभावकों के पास से निकल भागी और उसने पुलिस को बताया कि उसने मोहम्मद मुख्तार से विवाह कर लिया है और इस्लाम कुबूल कर लिया है।
 
लड़की ने दावा किया कि अली ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और कहा कि वह अपने अभिभावकों के पास जाना या उनके साथ रहना नहीं चाहती।
 
उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने अली के आवास पर छापा मारा और कुछ ‘दस्तावेज’ तथा 1.5 लाख रूपए से ज्यादा रकम बरामद की। पुलिस के अनुसार अली फरार है। (भाषा)