गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद , बुधवार, 5 सितम्बर 2012 (20:18 IST)

विवाद बाद दुकान का 'हिटलर' नाम बदला

विवाद बाद दुकान का ''हिटलर'' नाम बदला -
गुजरात में अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके में 'हिटलर' नामक कपड़ा दुकान के मालिकों ने इस नाम से विवाद होने के बाद दुकान का नाम बदलने का फैसला किया है।

दुकान के मालिकों में एक राजेश शाह ने कहा, हमने अपनी इच्छा से अपनी दुकान का नाम एक सप्ताह में बदलने का फैसला किया है और बिलबोर्ड 'हिटलर' हटा देंगे।

इस दुकान के नाम बोर्ड पर अंग्रेजी में 'हिटलर' लिखा है और उसमें अंग्रेजी के 'आई' अक्षर को स्वस्तिक बना दिया है। इससे विवाद फैल गया।

हाल ही में यहां के यहूदियों ने दुकान मालिक से इस विवादास्पद नाम को बदलने की मांग की थी और कहा कि इस नाम से उनकी भावना आहत होती है।

इसराइली महावाणिज्य दूत ओरना सागीव ने भी गुजरात यात्रा के दौरान राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ यह मुद्दा उठाया था। (भाषा)