शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
  6. राखी सावंत के स्वयंवर पर संकट
Written By भाषा
Last Modified: जयपुर (भाषा) , मंगलवार, 28 जुलाई 2009 (23:48 IST)

राखी सावंत के स्वयंवर पर संकट

अदालत ने मामला दर्ज करने के निर्देश दिए

Rakhi Sawant ka swayamvar | राखी सावंत के स्वयंवर पर संकट
जयपुर की एक अदालत ने पुलिस को राखी का स्वयंवर में कॉपीराइट और आईपीसी आईटी एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप में राखी सावंत, अभिनेता रवि किशन समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

जयपुर की न्यायिक मजिस्टेट्र क्रमांक 23 ने जयपुर के करणी विहार निवासी गौरव तिवाड़ी के परिवाद पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए यह आदेश दिए। तिवाड़ी ने अदालत में पेश किए परिवाद में कहा है कि उसने स्वयंवर शब्द का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इसे कॉपीराइट के तहत पंजीकृत करवाया, लेकिन एक प्रोडक्शन कम्पनी और एक निजी चैनल ने ट्रेडमार्क और कॉपीराइट का उल्लंघन कर राखी का स्वयंवर कार्यक्रम का निर्माण किया है।

परिवाद के अनुसार परिवादी ने वर्ष 2008 में एक निजी चैनल के अधिकारियों को राखी का स्वंयवर की स्क्रिप्ट दिखाई, लेकिन बातचीत अंतिम निर्णय तक नहीं पहुँची, लेकिन बाद में पता लगा कि आदित्य भट्ट ने उसकी विषय वस्तु व स्क्रिप्ट को इंटरनेट से चुराकर राखी का स्वयंवर कार्यक्रम बनाकर धोखाधड़ी और आईपीसी एक्ट व कॉपीराइट का उल्लंघन किया है।