बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 19 जुलाई 2013 (17:39 IST)

मीडिया पर भड़के उमर अब्दुल्ला

मीडिया पर भड़के उमर अब्दुल्ला -
FILE
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रामबन में गोलीबारी की घटना में हुई मौतों के बारे में मीडिया के एक भाग में हुई गलत रिपोर्टिंग पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इससे जमीनी स्तर पर हालात को सुधारने में मदद नहीं मिलती।

उमर ने टि्वटर पर लिखा, मैं बहुत दुख के साथ कल की घटना पर खेद प्रकट करता हूं। मारे गए लोगों की संख्या के बारे में जो गलत रिपोर्टिंग की गई वह गैर पेशेवराना है और निश्चित रूप से इससे जमीनी स्तर पर हमें कोई मदद नहीं मिलती। कई टीवी न्यूज चैनल और प्रमुख समाचार पत्रों की वेबसाइटों ने गोलीबारी में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबरें दीं जबकि सरकारी आंकड़ा चार लोगों के मारे जाने का था।

उमर ने लिखा, चार लोगों की मौत हुई थी, न कि छह या सात की, जैसा कि कुछ चैनल और वेबसाइटें जोर देकर कह रहे थे और सभी घायलों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। हालांकि चार भी अधिक हैं। उन्होंने साथ ही लिखा, निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित न्यूज साइटों से उम्मीद की जाएगी कि वे सही तरीके से समाचारों को रिपोर्ट करें, अफवाहों को नहीं। (भाषा)