गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. बालू पर बवाल, गोलीबारी में नाविक की मौत
Written By
Last Modified: छपरा , बुधवार, 12 जुलाई 2017 (12:06 IST)

बालू पर बवाल, गोलीबारी में नाविक की मौत

बालू पर बवाल, गोलीबारी में नाविक की मौत - बालू पर बवाल, गोलीबारी में नाविक की मौत
छपरा। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में बालू उठाव को लेकर हुए विवाद के बाद गोलीबारी की घटना में एक नाविक की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोविंदचक गांव के निकट बालू उठाव को लेकर बालू माफियाओं और नाविकों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान बालू माफियाओं ने गोलीबारी की जिसमें नाविक उपेन्द्र शर्मा (45) की मौके पर ही मौत हो गई तथा राजेश प्रसाद और उमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 
सूत्रों ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
 
इस बीच हत्या के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन कर छपरा-सोनपुर और पाटलिपुत्र-छपरा मार्ग को घटनास्थल के निकट जाम कर दिया है। उग्र लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और बालू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने में लगी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जीएसटी से सस्ते हुए गोदरेज के ताले