शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By वार्ता
Last Modified: कानपुर , सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (17:19 IST)

कानपुर धर्मांतरण मामले की छानबीन शुरू

कानपुर धर्मांतरण मामले की छानबीन शुरू -
कानपुर। राष्ट्रीय निशानेबाज रांची की तारा सहदेव के जबरन धर्म परिवर्तन के मामले के बाद उत्तरप्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में एक राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस खिलाड़ी ने एक मुस्लिम युवक पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया है।

'लव जेहाद' के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पहले लीपापोती करने का प्रयास किया, मगर पुलिस उपाधीक्षक आरके चतुर्वेदी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवा खिलाड़ी को बंधक बनाने और जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने को मजबूर करने के आरोप में वसीम नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित किशोरी ने राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस प्रतियोगिता और ताइक्वांडो टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। किशोरी एनसीसी की कैडेट भी है।

युवा खिलाड़ी ने पुलिस को बताया कि 6 माह पूर्व एनसीसी के एक टूर के दौरान उसकी बस कंडक्टर वसीम से पहली मुलाकात हुई थी। वसीम ने अपना परिचय हिन्दू युवक राजा के तौर पर दिया था और दोस्ती का आग्रह कर उससे मोबाइल नंबर ले लिया था।

टूर खत्म होने के बाद कानपुर लौटने पर वसीम और उसकी अक्सर फोन पर बात हुआ करती थी। इस बीच 16 अगस्त को वसीम की बहन का फोन किशोरी के पास आया और उसने अपना नाम रानी बताकर घर आने का आग्रह किया।

बहन के निमंत्रण पर खिलाड़ी वसीम के घर गई, जहां उसकी बहन ने राजा के साथ उसके विवाह का प्रस्ताव दिया। किशोरी एक रात वसीम के घर पर रुकी, जहां उसे पता चला कि राजा का वास्तविक नाम वसीम है।

सच्चाई जानने पर किशोरी ने वहां से भागने का प्रयास किया, मगर परिजनों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और 18 अगस्त को काजी को बुलाकर जबरदस्ती निकाह करा दिया।

किशोरी ने इस बीच मौका मिलने पर अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों ने बाबूपुरवा पुलिस से संपर्क किया, मगर उन्हें वहां से टरका दिया गया।

परेशान परिजनों ने इस बीच कई बार थाने के चक्कर लगाए और वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया। आखिरकार पुलिस उपाधीक्षक आरके चतुर्वेदी ने मामले का पता चलते ही पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वसीम को गिरफ्तार कर युवा खिलाड़ी को मुक्त करा लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाबूपुरवा क्षेत्र में किशोरी को बंधक बनाने के बाद धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यशोदानगर निवासी किशोरी किदवई नगर स्थित केके गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ती है। कैंप में जाने के दौरान उसकी मुलाकात बस कंडक्टर ढकनापुरवा निवासी वसीम उर्फ राजा से हुई थी और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था। मामले की छानबीन की जा रही है।

आरोपी पर आईपीसी की धारा 376, 366, 363, 3/4 और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस ने धर्म परिवर्तन की बात से इंकार किया है। कानपुर पूर्वी जोन के पुलिस अधीक्षक ने प्रभाकर चौधरी ने रविवार को कहा कि धर्म परिवर्तन के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।

चौधरी ने कहा कि कोर्ट में पीड़िता ने जो बयान दिया है, उसमें जबरन धर्म परिवर्तन कराने जैसी कोई बात नहीं है। पीड़ित और वसीम दोनों 4 महीने से एक-दूसरे के संपर्क में थे। इस दौरान दोनों मोबाइल से घंटों बातें भी करते थे।

उधर केके कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम सिंह के अनुसार बगैर एनसीसी टीचर के किसी भी स्टूडेंट को कैंप में जाने की इजाजत नहीं है। पिछले 4 महीने के दौरान कॉलेज की ओर से स्टूडेंट्स को किसी एनसीसी कैंप भेजा ही नहीं गया।

प्राचार्य के अनुसार कॉलेज कैंपस के बाहर कोई छात्रा क्या करती है? यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। (वार्ता)