गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा

कश्मीर में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

कश्मीर में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर -
FILE
श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां जिले में एक मकान में छुपे 3 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने रातभर चली मुठभेड़ में मार गिराया। सुबह समाप्त हुई इस मुठभेड़ में एक मेजर और एक सैनिक शहीद हो गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और अभियान को अब रोक दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि 2 आतंकवादी शुक्रवार शाम को ही मारे गए थे लेकिन तीसरा सुबह मारा गया।

उन्होंने कहा कि तीसरे आतंकवादी ने सुबह फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। वह सुबह 9.15 बजे मारा गया। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के अधिकारी मेजर मुकुंद वर्दराजन और 1 सैनिक मारे गए। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से कुछ हथियार और गोली-बारूद भी बरामद किया गया।

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार शाम श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर शोपियां के करिवा मैलिनो में 2 स्थानीय और 1 विदेशी आतंकवादी की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर एक तलाशी अभियान शुरू किया था।

आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

शोपियां अनंतनाग संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है और इस मुठभेड़ से पहले गुरुवार को मतदान समाप्त होने के बाद आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के सुरक्षा वाले चुनावी दल पर हमला किया था।

इस मुठभेड़ में एक मतदान अधिकारी मारा गया था जबकि 3 सुरक्षाकर्मियों सहित 5 अन्य घायल हो गए थे। (भाषा)