शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. अघोरी
Written By

ये हैं अघोरी, पी लेते हैं खून, खा लेते हैं इंसानी मांस

ये हैं अघोरी, पी लेते हैं खून, खा लेते हैं इंसानी मांस - अघोरी
भले ही किसी ने बहुत करीब से किसी 'अघोरी' को नहीं देखा हो। लेकिन भारत में रहने वाले लोगों ने कभी न कभी इन अघोरियों के बारे में सुना जरूर होता है। तंत्र-मंत्र करने वाले और श्मशान पर अपना जीवन बिताने वाले इस समूह के लोगों से आमतौर पर सारे लोग डरते ही हैं।
अपने खौफ को दूर करते हुए इन अघोरियों के जीवन को पास से देखने के लिए इटली के फोटोग्राफर क्रिस्टियानो ओस्टिनेली ने इनके साथ लंबा वक्त बिताया और इनके रहन-सहन को नजदीक से देखा।
 
अगले पेज पर देखें... कुछ और डरावने फोटो....
 
 

फोटोग्राफर ने पाया कि अघोरी ज्यादातर वक्त श्‍मशान में बिताते हैं और अपनी रस्मों में इंसानी मांस भी खा लेते हैं। इसके अलावा खोपड़ी में खून पीना और जानवरों का सिर खा लेना भी इनके लिए आम बात है।
भारत में वक्त बिताते समय क्रिस्टियानो ने पाया कि ज्यातर भारतीयों में इन अघोरियों को लेकर बहुत खौफ है। कुछ लोगों ने तो क्रिस्टियानो से यह भी कहा कि ये अघोरी पानी पर चल सकते हैं और किसी का भी अच्छा या बुरा कर सकते हैं।
 
कितने ताकतवर होते हैं अघोरी... पढ़ें अगले पेज पर....
 
 
 

ऐसा दावा किया जाता है कि भारत में खास तौर पर वाराणसी के अघोरी बहुत ताकतवर होते हैं और उनमें भविष्य को देख सकने की क्षमता होती है।
 
वाराणसी में रहने वाले ये अघोरी अपनी पूजा और तंत्र-मंत्र के लिए शराब और गांजे इत्यादि का सेवन भी करते हैं। उनका मानना है कि यह उनकी ताकत बढ़ाते हैं।
 
शवों का क्या करते हैं अघोरी... पढ़ें अगले पेज पर...
वाराणसी में गंगा के किनारे शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। कुछ शवों का अंतिम संस्कार ठीक तरह से नहीं हो पाता है। इन शवों का इस्तेमाल ये अघोरी अपने तंत्र-मंत्र के लिए करते हैं।
 
और अंत में... पढ़ें अगले पेज पर....
इन दिनों वाराणसी में अघोरियों की संख्या बेहद कम हो गई है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि 19वीं शताब्दी में इनकी संख्या सैकड़ों में थी। (news18 से)