गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath relations with muslims
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 मार्च 2017 (11:28 IST)

कट्‍टर छवि वाले आदित्यनाथ मुस्लिमों के भी उतने ही करीब, पढ़ें कैसे...

कट्‍टर छवि वाले आदित्यनाथ मुस्लिमों के भी उतने ही करीब, पढ़ें कैसे... - Yogi Adityanath relations with muslims
भले ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कट्टर हिंदूवादी नेता माना जाता हो लेकिन गोरखनाथ मठ से जुड़े लोग इस बात को जानते हैं कि योगी मुस्लिमों से धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते। उन्होंने मठ में कई महत्वपूर्ण काम मुस्लिमों को सौप रखे हैं। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गोरखनाथ मठ से बीते 35 साल से जुड़े यासीन अंसारी ने कहा, 'मेरे संबंध छोटे महाराज (योगी आदित्यनाथ) से बेहद मजबूत हैं। जब भी वो यहां आते हैं मुझसे कामकाज के बारे में सारी जानकारी लेते हैं। मैं बिना किसी रोक-टोक के उनके कमरों में आता-जाता हूं। मैं किचन से लेकर उनके बेडरूम तक जाता हूं, उनके साथ खाना भी खाता हूं।'
 
मठ में स्थित गौशाला में 400 गायें हैं। इनकी देखभाल का जिम्मा भी एक मुस्लिम मान मोहम्मद के पास है। वे सुबह तीन बजे उठकर गायों की देखभाल करते हैं। उनसे पहले उनके पिता यह काम किया करते थे। 
 
मठ परिसर में हिंदुओं की तरह ही कई मुस्लिम भी दुकान लगाते हैं। यह लोग बरसों से गोरखनाथ आश्रम से जुड़े हैं। उन्होंने भी कभी किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं देखा। 
 
आश्रम से जुड़े लोग बताते है कि आश्रम में आने वाले किसी भी व्यक्ति का धर्म नहीं देखा जाता। यहां योगी से मिलने और उनसे मदद की गुहार लगाने वालों में सभी धर्म के लोग होते थे। उन्होंने कभी भी परेशान व्यक्ति की मदद यह देखकर नहीं कि मदद मांगने वाला किस जाती, संप्रदाय का धर्म का है।   
 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! शिक्षिकाओं ने किया छात्रों का यौन शोषण, जानें क्या हुआ अंजाम...