शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: लखनऊ। , सोमवार, 17 जुलाई 2017 (11:29 IST)

योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद ये कहा...

योगी आदित्यनाथ ने वोट डालने के बाद ये कहा... - Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में सोमवार सुबह मतदान किया। मुख्यमंत्री सुबह दस बजे ही विधानभवन पहुंचे और अपना वोट डाला।
 
मतदान के बाद योगी ने संवाददाताओं से कहा कि राजग प्रत्याशी राम नाथ कोविंद भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि यहां के निवासी राष्ट्रपति बनने वाले हैं।
 
इस सवाल पर कि क्या राजग के अलावा अन्य दलों से भी कोविंद को वोट मिलेंगे, योगी ने कहा कि भाजपा और राजग के वोट तो उन्हें मिलेंगे ही। इतना कहकर वह मुस्कुरा कर चले गए।
 
योगी के अलावा केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, राज्य के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और योगी कैबिनेट के कुछ अन्य मंत्रियों ने मतदान किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मॉडल चाहती थी अश्लील दृश्य, इंकार किया तो धमकी...