गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogendra Yadav and Prashant Bhushan removed from spokesperson
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (08:25 IST)

योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण अब आप प्रवक्ता भी नहीं

योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण अब आप प्रवक्ता भी नहीं - Yogendra Yadav and Prashant Bhushan removed from spokesperson
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार रात नए प्रवक्ताओं के नामों की सूची जारी कर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को प्रवक्ता पद से हटा दिया। 
 
20 सदस्यीय प्रवक्ताओं की सूची में  प्रोफेसर आनंद कुमार और आतिशी मर्लेना का नाम भी नहीं है। पार्टी ने योगेंद्र यादव के स्थान पर संजय सिंह को मुख्य प्रवक्ता बनाया है। 
 
पार्टी ने पहले योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी से और उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाया था। माना जा रहा है कि दोनों को जल्द ही पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
 
नई सूची में संजय सिंह के अलावा कुमार विश्वास, इलियास आमी, पंकज गुप्ता, दिलीप पाण्डेय, और आशुतोष के भी नाम हैं।

नए चेहरों में आशीष खेतान, एच एस फुल्का, भगवंत मान, सौरभ भारद्वाज, राहुल मेहरा, आदर्श शास्त्री प्रीति शर्मा मेनन को शामिल किया गया है।