गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal, human skeleton, Sushant Ghosh, courtroom
Written By
Last Modified: मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) , गुरुवार, 26 मई 2016 (23:32 IST)

अदालत परिसर में सुशांत घोष को जड़ा थप्पड़

अदालत परिसर में सुशांत घोष को जड़ा थप्पड़ - West Bengal, human skeleton, Sushant Ghosh, courtroom
मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल)। कंकाल बरामद किए जाने के मामले में आरोपी माकपा नेता सुशांत घोष को गुरुवार को यहां की एक अदालत में एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया। व्यक्ति ने दावा किया कि बेनचापरा गांव में उनके (घोष के) पैतृक घर के निकट से खोदकर निकाले गए कंकालों में से एक कंकाल उसके पुत्र का था।
 
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के अदालत कक्ष के बाहर घोष जिस समय मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे उसी समय मनोरंजन सिंह के पिता स्वप्न सिंह वहां आए और उनके बाएं गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। मनोरंजन सिंह कई साल पहले गायब हो गया था। 
 
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने दोनों को अलग किया और सिंह को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस ने बताया कि घोष को चोट नहीं आई। सिंह इस बात को लेकर गुस्से में था कि नेता के आवास के निकट मिले कंकालों में से एक उसके लापता बेटे का था और इसको लेकर उसने हमला किया।
 
जहां घोष ने इस घटना को तृणमूल कांग्रेस की साजिश बताई, वहीं सत्तारुढ़ पार्टी ने इसमें किसी भी तरह की भूमिका से इंकार किया।
 
पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के बेनचापरा गांव से कम से कम 8 कंकालों को खोदकर बाहर निकाला गया था और इस सिलसिले में 2011 में घोष को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें उच्चतम न्यायालय से जमानत मिली थी और गुरुवार को मामले के सिलसिले में वे सीजेएम अदालत में पेश होने आए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कुपवाड़ा में भीषण मुठभेड़, 3 घुसपैठिए ढेर