शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Violence in BHU
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 नवंबर 2014 (00:02 IST)

बीएचयू में फिर हिंसा, पांच छात्रावास खाली कराए गए

बीएचयू में फिर हिंसा, पांच छात्रावास खाली कराए गए - Violence in BHU
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दो छात्रावासों के छात्रों के बीच झड़प होने के बाद पांच छात्रावासों को खाली करने का आदेश दिया गया है।
 
विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाल करने की मांग कर रहे छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच पहले से ही गतिरोध कायम रहने के चलते यह झड़प हुई।
 
पुलिस ने बताया कि सुबह ब्रोचा और बिड़ला छात्रावासों के छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हुई। इसके बाद कुछ छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और तोड़फोड़ की।
 
पुलिस अधिकारियों को विश्वविद्यालय मे हिंसा की खबर मिलते ही डीआईजी (वाराणसी रेंज) एस के भगत, जिलाधिकारी प्रांजल यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार और आईजी (वाराणसी जोन) अमरेंद्र कुमार घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
 
एस के भगत ने बताया कि पुलिस ने बीएचयू के बिड़ला और अन्य छात्रावासों के करीब 35-40 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। (भाषा)