शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarkashi bus accident, Uttarakhand pilgrim
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मई 2017 (19:57 IST)

उत्तरकाशी हादसा : 1-2 तीर्थयात्रियों के लापता होने की आशंका

उत्तरकाशी हादसा : 1-2 तीर्थयात्रियों के लापता होने की आशंका - Uttarkashi bus accident, Uttarakhand pilgrim
इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार के एक आला अधिकारी ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को हुए भीषण बस हादसे में 1-2 तीर्थयात्रियों के लापता होने की आशंका है। इस हादसे में मध्यप्रदेश के 21 लोगों की मौत और 8 लोगों के घायल होने की खबर है।
 
इंदौर के जिलाधिकारी पी. नरहरि ने बताया कि हमें उत्तरकाशी के जिला प्रशासन से पता चला है कि हादसे के शिकार 20 तीर्थयात्रियों के शव मिल चुके हैं, जबकि 1-2 तीर्थयात्री लापता हो सकते हैं जिनकी घटनास्थल के आसपास तलाश जारी है। हम इस सिलसिले में उत्तरकाशी के जिला प्रशासन से सतत संपर्क बनाए हुए हैं। 
 
उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए लोग मध्यप्रदेश के इंदौर और धार जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले थे। वे 12 मई को उत्तराखंड की तीर्थयात्रा पर रवाना हुए थे। नरहरि ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के कुछ अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं। हादसे में मारे गए तीर्थयात्रियों के शवों को सड़क मार्ग से देहरादून लाया जाएगा। देहरादून से इन्हें रेल के विशेष कोच के जरिए इंदौर भेजा जाएगा। ये शव गुरुवार, 25 मई को इंदौर पहुंचेंगे।
 
इस बीच तीर्थयात्रियों की मौत की सूचना मिलने के बाद इंदौर जिले के बेटमा और धार जिले के नालछा कस्बे में उनके घरों में मातम पसर गया है। इस घटना में हताहत होने वाले ज्यादातर लोग आपस में रिश्तेदार हैं।
 
हादसे की शिकार बस में बेटमा के 17 और नालछा के 12 तीर्थयात्री सवार थे। इनमें से कुछ तीर्थयात्रियों के परिजन अपने सगे-संबंधियों की खैरियत जानने के लिए मंगलवार रात ही उत्तराखंड रवाना हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरकाशी हादसा : प्रधानमंत्री ने की परिजनों को 2-2 लाख की घोषणा